यूपी की बनी नई पहचान, बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए जाना जा रहा प्रदेश: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को आजमगढ़वासियों को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में भरपूर ऊर्जा एवं क्षमता है। आजमगढ़ जिले के नौजवानों ने अपने पुरुषार्थ से नई ऊंचाइयों को छुआ है। आज प्रदेश की एक नयी पहचान बनी है। सुशासन, बेहतर कानून-व्यवस्था, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के संकल्प से प्रदेश का नौजवान अपने आपको जोड़कर देख रहा है। जनपद आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव के नाम पर नया विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है, जिसका शुभारम्भ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के कर-कमलों से हुआ है। इसी वित्तीय वर्ष से विश्वविद्यालय के प्रथम चरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
कैराना में बोले सीएम योगी: पलायन करने वाले व्यापारी करें 'घर वापसी'
उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 के बाद से प्रदेश में कानून-व्यवस्था निरन्तर मजबूत हुई है। गरीबों, दलितों, व्यापारियों आदि की जमीन पर कोई भी अवैध कब्जा नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि जिन अपराधियों एवं माफियाओं द्वारा सार्वजनिक संपत्तियों पर कब्जा किया गया था, उन पर सरकार द्वारा बुलडोजर चलाया जा रहा है और अपराधियों के हौसले पस्त हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया जा चुका है। इस एक्सप्रेस-वे से आजमगढ़वासी मात्र साढ़े तीन घण्टे में लखनऊ की यात्रा पूरी कर सकेंगे। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे से जनपद आजमगढ़ को जनपद गोरखपुर से जोड़ने का कार्य प्रगति पर है। जनपद आजमगढ़ को दोहरीघाट होते हुए प्रयागराज एवं वाराणसी से 04 लेन की सड़क से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद आजमगढ़ में बनने वाले एयरपोर्ट से यहां के लोग शीघ्र ही देश एवं विदेश के विभिन्न स्थानों से जुड़ सकेंगे। हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर कर सकेगा।
देश के प्रति अपना पूरा जीवन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया समर्पित: धर्मेंद्र प्रधान
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन से प्रदेश में कोरोना पूरी तरह से नियंत्रित है। प्रदेश के कोरोना प्रबन्धन एवं नियंत्रण मॉडल की सराहना पूरे विश्व में की गयी है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना कालखण्ड में लोगों का जीवन एवं जीविका दोनों को बचाने का कार्य सफलतापूर्वक किया गया है। इस दौरान लोगों को निःशुल्क कोविड टेस्ट, उपचार एवं खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया। उन्होंने कहा कि सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन का लाभ सभी लोग उठाएं। कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए सतर्कता एवं बचाव जरूरी है। कोरोना वैक्सीन एक सुरक्षा कवच है।
सहारनपुर में गृह मंत्री ने कहा- पूर्व की सरकार में अपराधी रहते थे बेखौफ
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरा प्रदेश मेरा परिवार है। जब देश कोरोना जैसी भयानक महामारी से गुजर रहा था, उस वक्त प्रदेश सरकार के जनप्रतिनिधि लोगों की सेवा में लगे हुए थे। जो संकट का साथी होता है, वही सच्चा साथी होता है। उन्होंने कहा कि दिसम्बर, 2021 से होली 2022 तक प्रत्येक माह दो बार पात्र लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया जाएगा। एक बार केन्द्र सरकार निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराएगी, दूसरी बार प्रदेश सरकार निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराएगी। हर अन्त्योदय कार्ड धारक को 35 किग्रा खाद्यान्न के साथ एक किग्रा दाल, एक किग्रा खाद्य तेल, एक किग्रा नमक, एक किग्रा चीनी प्राप्त होगी। इसके साथ ही पात्र गृहस्थी कार्ड धारक को प्रत्येक यूनिट पर पांच किग्रा खाद्यान्न के साथ एक किग्रा दाल, एक किग्रा खाद्य तेल, एक किग्रा नमक दिया जा रहा है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
