सीएम योगी ने दिया आदेश, कोरोना संक्रमित होने पर कर्मचारी को मिलेगी एक माह की छुट्टी

कोरोना के चौथी लहर के आगमन के बाद से देश भर में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस समय देश में 12,340 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 2,067 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 170 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद अब राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 856 हो गई है। हालांकि यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 30 करोड़ 87 लाख के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही 24 घंटे में 1 लाख 13 हजार सैंपल की जांच हुई है।
सीएम योगी आज कोविड के सम्बंध में स्वास्थ्य सलाहकार समिति के साथ बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि बैठक में चौथी लहर को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। बता दें कि सीएम योगी ने कोरोना के संबंध में पिछले कुछ दिनों में कई फैसले लिए हैं। जिसमें मास्क को अनिवार्य करने से लेकर कर्मचारी को संक्रमण होने की दिशा में मिलने वाली छुट्टी की अवधि को बढ़ाना भी शामिल है।
कोरोना संक्रमण होने पर मिलेगी एक माह की छुट्टी
योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण के मामलों में सरकारी कर्मचारियों को एक माह का आकस्मिक अवकाश देने का फैसला लिया है। अगर किसी कर्मचारी को कोविड-19 का इंफेक्शन होता है तो यूपी सरकार की ओर से उन्हें इलाज और इस बीमारी से निजात के लिए अधिकतम एक माह की छुट्टी की मंजूरी देगी। आगे भी इलाज कराने की स्थिति में अन्य छुटि्टयां दी जाएंगी। वहीं, घर में कोरोना संक्रमण होने पर 21 दिनों की छुट्टी दिए जाने की तैयारी की गई है। योगी सरकार के आदेश ने कर्मचारियों को मानसिक तौर पर कोरोना काल में भी काम करने के लिए तैयार रहने में मदद की है। इसके साथ ही सीएम योगी के इस फैसले ने कर्मचारियों की एक बड़ी चिंता से निजात दिला दी है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
