बाढ़ के राहत व बचाव कार्य की हकीकत जानने पहुंचें सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश में बचाव कार्य को लेकर चल रहे काम की हकीकत को जानने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ आज स्वयं ही गोंडा और बहराइच जिला पहुंचें। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सरकार की तरफ से कोई भी लापरवाही नहीं बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से बाढ़ प्रभावितों की मदद का लगातर प्रयास किया जा रहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिले में नेपाल से छोड़े गए पानी की वजह से बाढ़ के हालात अधिक पैदा हो रहे हैं। आज बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि सरयू ,शारदा व घाघरा जैसी नदियों में बाढ़ की स्थिति है। समय से समय से किए गए प्रयासों का परिमाण है कि बाढ़ का क्षेत्रफल कम हुआ है। उन्होंने कहा कि कटान अवरोधक कार्य समय से कराए गए, इसकी वजह से काफी हद तक यहां पर बाढ़ इलाके से राहत मिली है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन राहत और बचाव के लिए लगातार कार्य कर रहा है। शासन ने प्रत्येक जनपद में राहत धनराशि स्वीकृत की है। बचाव के सभी समन्वित उपाय किए गए हैं। राहत और बचाव के लिए नाव, स्टीमर की व्यवस्था की गई है। पीड़ित परिवार के लिए राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है।
टाटा ट्रस्ट हजारों महिलाओं को माहवारी स्वच्छता के प्रति करेगा जागरुक
उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एंटी रैबीज व एंटी स्नैक इंजेक्शन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता कराई गई है ताकि यहां पर किसी भी प्रकार की बीमारी से बचाया जा सकता है। उनहोंने कहा कि सरकार ने जल जमाव वाले क्षेत्रों मे होने वाले फसल के नुकसान का समय से आकलन करने का निर्देश भी दिया है। अब जिससे उन्हें भी समय से मुआवजा भी दिया जा सकता है। पांच सितंबर से स्वास्थ्य विभाग को जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश भी दिया गया है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हर संभव मदद उपलब्ध करा रही है। यही नहीं, बाढ़ से मृत्यु होने पर पीड़ित परिवार को चार लाख की सहायता की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा कृषक दुर्घटना बीमा योजना भी सरकार की तरफ से चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक सरकार की तरफ से क्षतिग्रस्त मकान के लिए 95 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जा रही है। इसके अलावा बाढ़ में जिनके घर डूब गए हैं या बह गए हैं उनके लिए सरकार की तरफ से पीएम आवास की व्यवस्था भी उपलब्ध की जा रही है। उन्होंने राहत व बचाव कार्य पर संतोष जताया और कहा कि राहत व बचाव कार्य संतोषजनक ढंग से आगे भी बढ़ाया जा रहा है।
आज से चार दिन के दौरे पर उत्तर प्रदेश आ रहे हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
