नक्सलियों को उनके ही घर में घेरकर मारने की तैयारी, गृह मंत्रालय ने रचा चक्रव्यूह

छत्तीसगढ़ में रविवार को हुए नक्सली हमले के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्रालय बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। गृह मंत्री अमित शाह ने स्वयं ही जिम्मेदारी संभाल ली है और नक्सलियों का खात्मा करने के लिए छत्तीसगढ़ में खास प्लान तैयार किया जा रहा है। बता दें, रविवार को नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया है। जिसमें दो दर्जन से अधिक जवान शहीद हो गए है।
अगर आप दरोगा भर्ती का फॉर्म भरने जा रहे हैं तो जान ले ये खास दस प्वाइंट
इसके के बाद गृह मंत्रालय कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। अब नक्सलियों के खिलाफ गृह मंत्रालय निर्णायक लड़ाई छेड़ने की रणनीति पर काम कर रहा है। छत्तीसगढ़ के जंगलों में जल्द ही एक नया आपरेशन शुरू किया जाएगा। जिसका उद्देश्य घने जंगलों के बीच रहने वाले नक्सलियों को पनाहगाह को नेस्तानाबूद कर उनके संगठन को पूरी तरह छिन्न-भिन्न करने के लिए खाका तैयार किया गया। यहां पर चार राज्यों में चुनाव के बाद सीधे फोर्स की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है।

अब होगी आर-पार की लड़ाई
छत्तीसगढ़ में हमला होने के बाद असम में अंतिम चरण के चुनाव प्रचार को बीच में छोड़कर लौटे ही वापस लौटे अमित शाह ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई अधिक मजबूती के साथ लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं शहीदों के परिजनों को विकास दिलाता हूं कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि बड़े आपरेशन का संकेत देते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि हमारी लड़ाई न सिर्फ जारी रहेगी, बल्कि हम इसको अंतिम परिणाम तक ले जाएंगे।
असम में चुनाव को बीच में छोड़कर दिल्ली वापस लौटे गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इसमें गृह सचिव अजय भल्ला और खुफिया ब्यूरो के निदेशक अरविंद कुमार के साथ सीआरपीएफ के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे। अब माना जा रहा है कि छह अप्रैल को असम, तमिलनाडु और केरल के विधानसभा चुनाव का मतदान पूरा होने के बाद में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती छत्तीसगढ़ में कर दी जाएगी। गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा आपरेशन शुरू किए जाने के भी संकेत दिये।
कोरोना की लहर: यूपी में 11 अप्रैल तक 8वीं क्लास तक के स्कूल बंद, इन राज्यों में बढ़ी पाबंदियां

छत्तीसगढ़ के सीएम को दिया ये भरोसा
छत्तीसगढ़ में आए दिन होने वाले नक्सली घटनाओं से यहां के हालात बहुत ही खराब हो रहे हैं। ऐसे में अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी बहुत परेशान है। रविवार को हुए नक्सली हमले में सबसे अधिक छत्तीसगढ़ पुलिस के ही जवान शहीद हुए है। जवानों की शहादत की सूचना मिलते ही अमित शाह ने छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की और उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ आपरेशन में केंद्र सरकार की हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। यही नहीं, उन्होंने तत्काल में सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह को तत्काल छत्तीसगढ़ जाकर हालात का जायजा लेने को भी कहा। आज स्वयं ही वह छत्तीसगढ़ में हैं और वहां पर शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि देने के बाद में सीएम के साथ में वार्ता भी करेंगे।
SSC MTS Recruitment 2021 : जल्द करें आवेदन, 21 मार्च से नहीं होंगे आवेदन
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
