इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी है, जो काफी हद तक देश में तेल की मांग को अकेले पूरा करती है। कंपनी ने हाल ही में एक प्रतियोगिता शुरू की है, जिसमें हिस्सा लेकर लोग 05 लाख रुपये तक के पेट्रोल-डीजल वाउचर्स जीत सकते हैं। इस प्रतियोगिता के तहत इंडियन ऑयल कस्टमर्स 25 हजार रुपए तक का फ्री पेट्रोल भी भरवा सकते हैं। इसके लिए कस्टमर्स के पास खुद का ट्विटर या फेसबुक अकाउंट होना जरूरी है। जिसके जरिए वह इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। कंपनी ने इस प्रतियोगिता का नाम ‘I Love Indian Oil’ रखा है। कस्टमर्स इस प्रतियोगिता में 09 जनवरी तक हिस्सा ले सकते हैं।
इस तरह ले सकते हैं प्रतियोगिता में हिस्सा
प्रतियोगिता की कुछ शर्तें हैं। इसमें आपको भाग लेने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सही सवालों के जवाब देते हुए #ILoveIndianOil हैशटैग का इस्तेमाल करना होगा। प्रतियोगिता में पहले पुरस्कार के लिए 05 लोगों को चुना जाएगा और सभी को 25 हजार रुपए का फ्यूल कार्ड वाउचर मिलेगा। वहीं दूसरे स्थान के लिए 10 लोगों को चुना जाएगा सभी को 10 हजार रुपए का वाउचर दिया जाएगा। जबकि तीसरे स्थान पर 30 लोगों को चुना जाएगा सभी को 5 हजार रुपए का फ्यूल कार्ड वाउचर दिया जाएगा। इसके अलावा 60 लोगों को कॉन्सोलेशन प्राइज भी दिया जाएगा जिसमें 2000 का वाउचर मिलेगा। इंडियन ऑयल फेसबुक और ट्विटर पेज के जरिए विजेता का नाम घोषित करेगा।