केन्द्र ने बढ़ाई जेआरएफ, एसआरएफ की फेलोशिप, अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपए

रिसर्च स्कॉलर्स को मिलने वाली फेलोशिप में केन्द्र सरकार ने बढ़ोतरी कर दी है। अब स्कॉलर्स को 24 से लेकर 35 प्रतिशत तक की बढ़ी हुई स्कॉलरशिप मिलेगी। नए फैसले के अनुसार अब जेआरएफ को 31 हजार, एसआरएफ में 35 हजार और रिसर्च एसोसिएट्स को अब 47 हजार से 54 हजार रुपये प्रति महीना तक फेलोशिप मिलेगी। यह निर्णय एक जनवरी 2019 से प्रभावी हो गया है। इस बारे में केन्द्र सरकार की ओर से सभी मंत्रालयों और विभागों को पत्र जारी कर दिया गया है।
यह खबर भी पढ़ें- आनंद महिंद्रा ने किया ये मजेदार ट्वीट, बीवियों को गलती से भी न दिखाएं
25000 की जगह अब मिलेगी 31000 की फेलोशिप
इस संशोधित फेलोशिप के तहत जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) को 25 हजार के स्थान पर अब प्रति महीना 31 हजार रुपये की फेलोशिप मिलेगी। अभी केंद्र सरकार ने वर्ष 2010 के बाद वर्ष 2014 में फेलोशिप राशि में बढ़ोतरी की थी। मोदी सरकार ने 2014 में फेलोशिप राशि में सबसे अधिक 56 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। इस निर्णय का फायदा देश के लाखों रिसर्च स्कॉलर्स को मिलेगा।
इससे पहले भी लिया था महत्वपूर्ण फैसला
इससे पहले लिए गए निर्णय में केंद्र सरकार ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए सातवें वेतनमान के अनुरूप भत्तों एवं विशेष भत्तों को भी मंजूरी दे दी थी। सरकार के इस फैसले से केंद्रीय विश्वविद्यालयों के 30,000 व मानद विश्वविद्यालयों के 5500 शिक्षकों एवं कर्मचारियों को लाभ होगा। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सातवें वेतनमान के अनुरूप भत्ते की मांग काफी समय से लंबित थी। समय-समय पर शिक्षक व कर्मचारी इसको लेकर आवाज उठाते रहते थे।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
