मंकी पॉक्स से निपटने के लिए तैयार केंद्र सरकार, यूपी सरकार भी अलर्ट मोड़ पर

पूरी दुनिया में कोरोना के खतरे के बीच अब लोग मंकी पॉक्स को लेकर भी डरे हुए हैं। फ्रांस में तो मंकी पॉक्स के 1700 से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं। भारत में भी अभी तक मंकी पॉक्स के 4 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इस बात से आम जनता डरी हुई है और सरकार भी चिंता में है। इस महामारी को विश्व स्वास्थ्य संगठन हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर चुका है। दिल्ली और केरल में मंकीपॉक्स के मरीजों की पुष्टि हुई है।
सरकार इससे निपटने की तैयारी शुरू कर चुकी है। खबरों के मुताबिक, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि सरकार कई सप्ताह पहले ही इसके लिए कदम उठा चुकी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि सरकार ने कई हफ्ते पहले सक्रिय कदम उठाए हैं। एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जा रही है। 15 लैब स्थापित की गई हैं। स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की जरूरत नहीं है।
उत्तर प्रदेश भी अलर्ट मोड़ पर
उत्तर प्रदेश सरकार भी अलर्ट मोड़ पर है। इसी के तहत मंकीपॉक्स रोगियों के इलाज के लिए कोविड अस्पतालों में 10 बेड आरक्षित किए गए हैं, ताकि ज़रूरत पड़ने पर रोगियों का आईसोलेशन और उपचार किया जा सके। यूपी में जिला स्तरीय अस्पतालों और सीएमओ के अधीन कार्यरत डॉक्टरों में से मास्टर ट्रेनर्स का ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है। इन मास्टर ट्रेनर्स की ओर से मंडलीय, जनपदीय, ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों, नगरीय स्वास्थ्य इकाईयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के डॉक्टरों और पराचिकित्सा कर्मियों का भी प्रशिक्षण कराया जाएगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
