पति पत्नी के रिश्ते में तल्खी के बाद एक व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया। पुनीत खुराना ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार का आरोप है कि पत्नी मनिका पहावा से परेशान पुनीत ने आत्महत्या की। घरवालों ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। पुनीत ने आत्महत्या से पहले पत्नी को फोन किया था। 31 दिसंबर सुबह 3 बजे के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ। दोनों ने तलाक के लिए अदालत में याचिका दे रखी थी। लेकिन बिज़नस को लेकर दोनों में खींच-तान चल रही थी।
दिल्ली के कारोबारी पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक और खुलासा हुआ है। दरअसल, खुराना ने मौत से पहले 54 मिनट का एक वीडियो बनाया था। इसी वीडियो के एक मिनट 51 सेकंड के हिस्से से पुलिस को बड़ी जानकारी हाथ लगी है। जिसमें पुनीत खुराना कह रहे हैं कि तलाक की टर्म्स कंडीशन तय होने के बाद मेरे इन लॉस नई कंडीशन रखते हुए 10 लाख रुपये मांग कर रहे हैं। जो अब मैं नहीं दे सकता और न ही अपने मां-बाप से मांग सकता हूं।
पुलिस ने फोन को जांच के लिए भेजा
मॉडल टॉउन थाना पुलिस ने पुनीत के मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। इस मोबाइल फोन से ही पुनीत ने खुदकुशी करने से पहले 54 मिनट की वीडियो बनाई थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही वीडियो के बारे में पता लगेगा।
कई मुद्दों को लेकर झगड़ा होता था
पुनित की मां ने बताया कि झगड़ा कभी-कभी यह पैसे के बारे में होता था, कभी-कभी उनके व्यापार के बारे में, और कभी-कभी पारिवारिक मामलों के बारे में। मेरा बेटा कभी भी खुलकर बात नहीं करता, न तो अपनी मां से और न ही पिता से। वह ये सोचता था कि बता कर माता-पिता पर तनाव का बोझ न डालूं। वह चुपचाप अपने दुख और दर्द को निगलता रहा, और मुझे नहीं पता कि उसने कल क्या किया। पहले, वह ठीक हो गया था, लेकिन कल, उसने उसे इतना प्रताड़ित किया कि उसने यह दुखद कदम उठा लिया।
2 करोड़ देने से मुकरे ससुर जगदीश पाहवा
दरअसल, पुनीत ने एक घर खरीदा था, जिसे उसने अपनी पत्नी के नाम पर खरीदा था, लेकिन तलाक के मामलों के बीच पुनीत घर अपने नाम करने की बात कह रहा था, जिसके बदले ससुर जगदीश पाहवा ने पुनीत को 2 करोड़ रुपये देने की बात कही थी। इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो 12 अक्टूबर 2023 का क्लिप है।