सीबीएससी बोर्ड एग्जाम : दोबारा होगी 12वीं अर्थशास्त्र और 10वीं गणित की परीक्षा

सीबीएससी बोर्ड एग्जाम : दोबारा होगी 12वीं अर्थशास्त्र और 10वीं गणित की परीक्षा
सीबीएसई की परीक्षा के पेपर लीक होने का मामला बढ़ता देख अब बोर्ड ने गणित और अर्थशास्त्र का पेपर फिर से कराने का फैसला किया है। अभी ये जानकारी नहीं दी गई है कि पेपर किस दिन कराए जाएंगे। बोर्ड दसवीं कक्षा के गणित के पेपर और 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र का पेपर दोबारा करवाएगा। आरोप लगे हैं कि ये दोनों पेपर लीक हो गए थे। इस वजह से इन्हें दोबारा कराने का फैसला लिया गया है। बुधवार को सीबीएसइ ने इन दो पेपरों में फिर से परीक्षा लेने की पुष्टि कर दी है। आपको बता दें कि 12वीं अर्थशास्त्र की परीक्षा 27 मार्च और 10वीं गणित की परीक्षा 28 मार्च को हुई थी। सीबीएसइ ने बताया है कि परीक्षा की तारीख की घोषणा एक सप्ताह के भीतर वेबसाइट पर कर दी जाएगी।
सू की के करीबी विन मिंत बने म्यांमार के राष्ट्रपति
म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के करीबी विन मिंत को बुधवार को देश का नया राष्ट्रपति चुन लिया गया। वह संसद के निचले सदन के स्पीकर रह चुके हैं। उनके राष्ट्रपति बनने से सू की की शीर्ष स्तर पर मजबूत पकड़ बरकरार रहेगी। संसद में मतदान के जरिये 66 वर्षीय मिंत को राष्ट्रपति चुना गया। कुल 636 सांसदों में से 403 ने मिंत के पक्ष में मतदान किया। उनके अलावा राष्ट्रपति बनने की होड़ में दो अन्य उम्मीदवार उप राष्ट्रपति हेनरी वेन थियो और माइंत स्वे भी शामिल थे। यह पद पिछले हफ्ते उस समय खाली हो गया था जब टिन क्याव ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देकर अचानक इस्तीफा दे दिया था। वह भी सू की के भरोसेमंद थे।
IPL-11 में नहीं खेल सकेंगे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 12 महीने का प्रतिबंध लगा दिया। बुधवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह फैसला सुनाया। इसके साथ ही ओपनर कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगाया गया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले का असर 7 अप्रैल से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग पर भी नजर आएगा। इस फैसले के बाद यह साफ हो गया है कि ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल के 11वें सीजन में नहीं खेल पाएंगे। स्मिथ राजस्थान रॉयल्स और वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं। हालांकि दोनों ने ही अपनी-अपनी टीम की कप्तानी छोड़ दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी साफ कर दिया है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा बैन किए जाने के बाद इस साल ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेलेंगे। आईपीएल के कमिश्नर राजीव शुक्ला ने साफ किया कि फ्रेंचाइजी टीमों को इन खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट प्रदान किया जाएगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
