CBSE आज कर सकती है एग्जाम की तारीखों का ऐलान

CBSE आज कर सकती है एग्जाम की तारीखों का ऐलान
10वीं गणित और 12वीं अर्थशास्त्र का पेपर लीक होने के बाद एसआईटी इसके पीछे के मास्टरमाइंड्स को पकड़ने में लगी है वहीं खबर है कि सीबीएसई इन पेपर्स के लिए परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान आज कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीएसई आज इन तारीखों का ऐलान कर सकती है। कहा जा रहा है कि गुरुवार को एक बैठक हुई थी जिसके बाद माना जा रहा है कि आज इन तारीखों का ऐलान हो सकता है। बोर्ड ने पेपर रद्द करने के साथ ही कहा था कि वो अगले एक हफ्ते में नई तारीखों का ऐलान करेगी। हालांकि, इसे लेकर सीबीएसई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। वहीं दूसरी तरफ पेपर लीक की जांच जारी है और दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इस मामले में जीमेल से जवाब मांगा है। क्राइम ब्रांच ने जीमेल से सीबीएसई चेयरमैन को भेजे गए उस मेल के बारे में जवाब तलब किया है जिसमें भेजने वाले ने लीक हुए पेपर की हाथ से लिखी कॉपी भेजी थी।
भगत सिंह के केस से जुड़ी सभी फाइलें पाक में सार्वजनिक
शहीद भगत सिंह और उनके साथियों पर चल रहे मुकदमे और फांसी से जुड़ी सभी फाइलों को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने सार्वजनिक कर दिया है। इस केस से जुड़ी कुछ फाइलें हफ्ते की शुरआत में ही सार्वजनिक कर दी गई थीं। पंजाब सरकार ने भगत सिंह की फांसी के 87 साल गुजर जाने के बाद यह फैसला लिया था। सिंह और उनके साथी सुखदेव व राजगुरु को ब्रिटिश पुलिस अधिकारी सांडर्स की हत्या में 23, मार्च, 1931 को लाहौर में फांसी दी गई थी। सार्वजनिक किए गए नए रिकॉर्ड में केस से जुड़ी खबरों की क्लिपिंग, सांडर्स की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, सुखदेव व राजगुरु को फांसी देने का वारंट समेत ब्रिटिश पुलिस द्वारा सिंह और उनके साथियों के अड्डे पर छाप मारने में बरामद हुए पिस्टल व बुलेट की तस्वीरें समेत कई अन्य दस्तावेज शामिल हैं। भगत सिंह द्वारा 27 अगस्त, 1930 को कोर्ट के फैसले की कॉपी मांगने के साथ सिंह की सजा के खिलाफ उनके पिता सरदार किशन सिंह की कोर्ट में दाखिल की गई याचिका को पहले ही सार्वजनिक कर दिया गया था। 23 मार्च, 1931 को जेल निरीक्षक द्वारा बनाए गए मुत्यु प्रमाण पत्र को भी सार्वजनिक किया गया है। साथ ही जेल में किताबों और अखबार मुहैया कराने की मांग के लिए भगत सिंह के पत्र को भी आम नागरिकों के सामने प्रत्यक्ष किया गया है। कई दस्तावेज भगत सिंह के साथियों के ठिकानों पर ब्रिटिश पुलिस की छापेमारी से भी संबंधित हैं। दस्तावेज सार्वजनिक होने के बाद भगत सिंह से जुड़ी एक अनोखी बात भी सामने आई है। सिंह अपने किसी भी पत्र में आपका आभारी या आज्ञाकारी लिखने की जगह आपका आदि, आदि लिखा करते थे। पंजाब के अभिलेख विभाग का कहना है कि अभी सिंह के केस से जुड़ी कुछ फाइलों को ही सार्वजनिक किया जा रहा है। बाकी दस्तावेज मंगलवार को सार्वजनिक किए जाएंगे।
स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बाद मिचेल स्टॉर्क भी IPL 2018 से बाहर
स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बाद ऑस्ट्रेलिया का एक और खिलाड़ी IPL-2018 से बाहर हो गया है। तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क को दाएं पैर में आई चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। इस चोट के कारण स्टॉर्क दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार से प्रारंभ हुए चौथे टेस्ट की टीम में भी स्थान नहीं बना सके। स्टार्क की जगह शेड सेयर्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि स्टॉर्क आईपीएल के इस सीजन में शाहरुख खान के स्वामित्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे। उन्हें केकेआर की टीम ने 9.4 करोड़ रुपये में खरीदा था। आईपीएल 2018 से बाहर होने वाले स्टॉर्क तीसरे बड़े खिलाड़ी हैं। उनसे पहले स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को एक साल के बैन के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। स्टार्क इस सीरीज के बाद आस्ट्रेलिया में चोट की जांच कराएंगे। आईपीएल 2018 संस्करण का उद्घाटन मैच 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। स्टार पहली बार लीग का प्रसारण करेगा। इससे पहले लीग का प्रसारण अधिकार सोनी नेटवर्क्स के पास था। स्टार स्पोर्ट्स ने एक बयान जारी कर यह बात कही थी। फाइनल मुकाबला 27 मई को खेला जाएगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
