सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से, प्रवेश पत्र जारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने जा रही है। देश भर से 44 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं।

सीबीएसई अधिकारियों के मुताबिक परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र उनके स्कूल द्वारा दिया जाएगा जो वे परीक्षा संगम पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा सुबह 10.30 बजे से लेकर दोपहर 1.30 बजे तक होगी। परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी परीक्षार्थी को सुबह 10 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर स्कूल यूनिफ़ोर्म पहनकर जाना होगा और अपने साथ प्रवेश पत्र के अलावा स्कूल पहचान पत्र भी रखना होगा। वहीं प्राइवेट परीक्षार्थी हल्के व उजले रंग के कपड़े में परीक्षा देने आएंगे।

परीक्षार्थियों को परीक्षा हाल मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ी या अन्य कोई इलेक्ट्रानिक सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी। बोर्ड इस बार 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करेगा। सीबीएसई ने परीक्षार्थियों को हिदायत दी है कि वे एक्स, व्हाट्सएप, टेलीग्राम पर परीक्षा से संबन्धित फर्जी खबरें प्रसारित न करें।

एक दिन पहले देख लें परीक्षा केंद्र

बोर्ड ने परीक्षार्थियों को अपने प्रवेश पत्र पर अंकित परीक्षा केंद्र का परीक्षा शुरू होने की तिथि से एक दिन पूर्व विजिट करने को कहा है। ताकि परीक्षार्थियों को लोकेशन का पता चल पाये और परीक्षा के दिन उन्हें केंद्र खोजने में परेशानी न हो। बोर्ड ने कहा है कि प्रवेश पत्र में फोटो सहित विवरणों कि पुष्टि करने के बाद माता-पिता और परीक्षार्थियों को हस्ताक्षर करना होगा। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षार्थी प्रवेश पत्र में दिये गए दिशा निर्देशों को ध्यान से अवश्य पढ़ लें।

10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलेंगी। दोनों परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में होंगी। इससे पहले बोर्ड ने सभी स्कूलों से कहा है कि वे परीक्षार्थियों को एग्जाम से पहले परीक्षा के नियम कायदे बता दें।   

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.