
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज यानि शनिवार से शुरू हो गई हैं। देशभर में दोनों परीक्षाओं के लिए करीब 44 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पहले दिन 10वीं कक्षा के छात्रों की इंग्लिश कम्युनिकेटिव, लैंग्वेज एंड लिटरेचर की परीक्षा होगी। 12वीं के छात्रों की एंटरप्रेन्योरशिप विषय की परीक्षा होगी।
परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने सीसीटीवी कैमरों से लैस 7800 केंद्र बनाए हैं। कुछ विषयों की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक व कुछ विषयों की परीक्षा 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। शनिवार को 10वीं की परीक्षाओं की शुरुआत अंग्रेजी के पेपर से होगी, जबकि 18 मार्च को कंप्यूटर एप्लीकेशन के पेपर से समापन होगा। वहीं, 12वीं की परीक्षाओं की शुरुआत उद्यमिता विषय से होगी। 12वीं का अंतिम पेपर चार अप्रैल को साइकोलॉजी का होगा।
17 फरवरी, 18 फरवरी, 1 मार्च, 3 मार्च, 5 मार्च, 12 मार्च और 18 मार्च 2025 को परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होंगी। ऐसे में परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर एक से आधे घंटे पहले पहुंचना होगा, ताकि चेकिंग हो सके। इस साल 44 लाख से अधिक बच्चे सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में भाग ले रहे हैं।
स्कूल यूनिफॉर्म में जाना होगा
सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 देने जा रहे सभी छात्र और छात्राओं को अपने स्कूल यूनिफॉर्म में जाना होगा। हालांकि सीबीएसई प्राइवेट स्कूल के छात्र विदाउुट यूनिफॉर्म में जा सकते है। सीबीएसई एडमिट कार्ड रेगुलर और प्राइवेट छात्रों के लिए बोर्ड के परीक्षा संगम पोर्टल पर उपलब्ध है। उम्मीद है कि रेगुलर छात्र अपने स्कूल से एडमिट कार्ड ले चुके होंगे, वहीं प्राइवेट छात्र बोर्ड की साइट से अपना एडमिट कार्ड सीधे डाउनलोड कर सकते हैं।
CCTV निगरानी में बोर्ड परीक्षा
इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2025 में 8000 स्कूलों के लगभग 44 लाख से अधिक छात्र और छात्राएं भाग लेंगे। बोर्ड परीक्षा में नकल और गड़बड़ी को रोकने के लिए बोर्ड द्वारा छात्रों की निगरानी सीसीटीवी द्वारा की जाएगी।
सिलेबस में 15 प्रतिशत की कमी
पिछले दिनों सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के सिलेबस कम करने की खबरें प्रसारित हो रही थीं। हालांकि बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में 15% सिलेबस कम करने के दावों को खारिज कर दिया। इतना ही नहीं बोर्ड ने स्पष्ट किया कि इस साल कोई ओपन बुक परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।
मेट्रो स्टेशनों पर परीक्षार्थियों को मिलेगी प्रमुखता
मेट्रो स्टेशनों पर शनिवार से सीबीएसई दसवीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के छात्रों को क्यूआर कोड आधारित कागज का टिकट खरीदने व सुरक्षा जांच में प्रमुखता मिलेगी। बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र दिखाने पर छात्रों को क्यूआर कोड आधारित टिकट लेने व सुरक्षा जांच के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
परीक्षा प्रवेश पत्र दिखाकर छात्र काउंटर, टीओएम (टिकट आफिस मशीन) व कस्टमर केयर सेंटर से प्रमुखता के आधार पर आसानी टिकट ले सकेंगे। साथ ही उनकी सुरक्षा जांच जल्दी कर स्टेशन पर प्रवेश दिया जाएगा, ताकि टिकट लेने व सुरक्षा जांच में छात्रों को देरी न होने पाए।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) का कहना है कि 15 फरवरी से चार अप्रैल के बीच होने वाली सीबीएसई दसवीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा के दौरान करीब 3.30 छात्र लाख व हजारों स्कूल कर्मचारी आवागमन करेंगे।