कोविड के नए वैरिएंट ओमीक्रान के कर्नाटक एवं गुजरात में मिले मामले

उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना वायरए के नए वैरिएंट ओमीक्रान को लेकर पूरी तरह से सतर्क है। सरकार की तरफ से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की निगरानी समितियों को बहुत ज्यादा सतर्क रहने के आदेश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,51,758 सैम्पल की जांच की गयी है। जिसमें कोरोना संक्रमण के 27 नये मामले आये है। प्रदेश में अब तक कुल 8,81,89,143 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 16,87,424 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं।
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर सतर्क यूपी, सरकार ने बढ़ाई सख्ती
प्रदेश में कोरोना के कुल 116 एक्टिव मामले हैं। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 11,27,668 डोज दी गयी। प्रदेश में कल तक पहली डोज 11,38,63,034 तथा दूसरी डोज 5,23,39,486 लगायी गयी हैं। कल तक कुल 16,62,02,480 कोविड डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कोविड का नया वैरिएंट ओमीक्रान विश्व के अन्य देशों में तेजी से फैल रहा है और इसकी भारत के कर्नाटक एवं गुजरात राज्य में पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की निगरानी समितियों को बहुत ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है। किसी व्यक्ति को लक्षण होने पर उसकी जांच करवाते हुए उन्हें दवाईयां उपलब्ध करायी जाए। कोविड के इस वैरिएंट से बचने के लिए भी वही उपाय है जो कोविड से बचने के लिए अपनाये जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में पीएम आवास योजना के तहत 45 लाख लोगों को मिले आवास
उन्होंने लोगों से अपील किया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। उन्होंने कहा कि सभी लोग कोविड वैक्सीनेशन अवश्य करवाये। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश मे वैक्टर जनित रोग का प्रकोप कम हो रहा है। प्रदेश में अब जीका वायरस के सिर्फ 04 एक्टिव केस रह गये है। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा संक्रामक बीमारियों को नियंत्रण करने मे सहयोग दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के प्रयासों से संक्रामक बीमारियों पर नियंत्रण स्थापित हो रहा है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
