
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल (Modi 3.0) के पहले पूर्ण बजट में मिडिल क्लास के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने बजट 2025 पेश करते हुए घोषणा की है कि अब 12 लाख रुपये तक की आय पूरी तरह टैक्स फ्री होगी। इसके अलावा, करदाताओं को 75,000 रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन का भी लाभ मिलेगा।
टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव
वित्त मंत्री ने नए टैक्स ढांचे का ऐलान करते हुए बताया कि अब 12.75 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा, जिसमें स्टैंडर्ड डिडक्शन भी शामिल है। इस फैसले से मिडिल क्लास के हाथ में ज्यादा पैसा बचेगा, जिससे उनकी खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
नए टैक्स स्लैब के अनुसार टैक्स कैलकुलेशन
✅ 0 से 12 लाख रुपये तक – कोई टैक्स नहीं
✅ 13 लाख से 16 लाख रुपये तक – 15% टैक्स स्लैब
✅ 16 लाख रुपये से अधिक की आय – मौजूदा टैक्स दरों के अनुसार कर लागू
मिडिल क्लास के लिए खुशखबरी
सरकार के इस फैसले से मध्यम वर्ग को आर्थिक मजबूती मिलेगी और उनकी बचत में इजाफा होगा। विशेषज्ञों के अनुसार, यह कदम खपत को बढ़ावा देगा, जिससे रियल एस्टेट, ऑटोमोबाइल और निवेश क्षेत्रों में सकारात्मक असर दिख सकता है।