बजट में टैक्स से जुड़े क्या हुए ऐलान, पढ़ें यहां

आम बजट 2019 को पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़े ऐलान किए है। उन्होंने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन मिडिल क्लास को खुश करने के लिए टैक्स में जुड़ी कुछ राहतें घुमा-फिराकर दी गईं, जिससे की टैक्स को बचाया जा सकता है। इस बार टैक्स बचाने के लिए ई-वीइकल या फिर घर खरीदने तक मं राहत दी गई है। पढ़ें, इस बजट में टैक्स से जुड़े प्रावधानों के बारे में...
यह भी पढ़ें: इसरो की बढ़ेगी ताकत, अब खुलेगा न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड
इलेक्ट्रिक वीइकल खरीदने पर इतनी मिलेगी छूट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए बताया कि इलेक्ट्रिक वीइकल खरीदने पर इनकम टैक्स में 1.5 लाख की अतिरिक्त टैक्स छूट मिलेगी। यही नहीं इस वाहनों को खरीदने पर दिए गए लोन पर ब्याज मिलेगा। यही नहीं इलेक्ट्रिक वाहनों की जीएसटी दर में भी कटौती होगी। इसे 12 प्रतिशत से कम करके 5 प्रतिशत किया जाएगा।
अब 45 लाख तक के घर पर मिलेगी छूट
अगर अब कोई भी शख्स लोन लेकर 45 लाख रुपये तक का घर खरीदता है, तो उसे इनकम टैक्स में 1.5 लाख की अतिरिक्त छूट मिलेगी। लोन लेने वाले व्यक्ति को यह छूट तब मिलेगी जब वह होम लोन मार्च 2020 से पहले या उस महीने तक लेगा।
अब 25% लगेगा कॉरपोरेट टैक्स
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में एक खास बात यह रखी कि अब 400 करोड़ रुपये तक का कारोबार करने वाली कंपनियों को 25 प्रतिशत तक का कॉरपोरेट कर लगाने का प्रस्ताव किया। हालांकि अब यह टैक्स 250 करोड़ रुपये तक का कारोबार करने वाली कंपनियों पर इसी दर से लगता है। लोकसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि कंपनियों की कारोबार सीमा बढ़ने से अब 99.3 प्रतिशत कंपनियां घटे हुए दर (25 प्रतिशत) के दायरे में आ जाएंगी। अब नई दर लागू होने के बाद केवल 0.7 प्रतिशत कंपनियां ही 25 प्रतिशत से ऊपर के कॉरपोरेट कर के दायरे में रह जाएंगी। अब सालाना 400 करोड़ रुपये से ऊपर का कारोबार करने वाली कंपनियों को 30 प्रतिशत की दर से कॉरपोरेट कर लगेगा।

अब अमीरो पर बढ़ेगा टैक्स का बोझ
आज पेश हुए बजट के बाद अब अमीरों पर टैक्स का बोझ बढ़ने वाला है। अब 2 करोड़ तक की आय पर टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यही नहीं 2 से 5 करोड़ की आय पर 3 फीसदी अतिरिक्त कर लगेगा। 5 करोड़ से ज्यादा की आय पर 7 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगेगा।
एक करोड़ निकालने पर कटेगा टीडीएस
अब बैंकों से एक साल में एक करोड़ रुपये की अधिक की निकासी पर सरकार दो फीसदी टीडीएस (टैक्स डिडक्टेड ऐट सोर्स) लेगी। बैंकों से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की निकासी करने पर दो फीसदी कर चुकाना पड़ेगा।
डीजल और पेट्रोल होगा 2 रुपये मंहगा
वित्त मंत्री ने कहा कि पेट्रोल एवं डीजल पर लगने वाले उपकर में एक-एक रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। भारत में अप्रैल-मार्च 2018-19 के दौरान तेल आयात 140.47 अरब अमेरिकी डॉलर (9,83,147.76 करोड़ रुपये) था।
यह भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण ने शेर पढ़कर की बजट की शुरुआत, कहीं ये बड़ी बातें
टैक्स रिटर्न भरना होगा आसान
अगर अभी तक आपका पैन कार्ड नहीं बन पाया है, तो फिर आपको घबराने की जरूरत नहीं है। अब आप बिना पैन कार्ड के ही इनकम टैक्स रिटर्न भर पाएंगे। अब यह प्रावधान किया गया है कि इनकम टैक्स रिटर्न अब आधार के जरिए भी फाइल किया जा सकेगा।
सोने पर बढ़ी कस्टम ड्यूटी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने पर कस्टम ड्यूटी 2.5 प्रतिशत बढ़ा दिया है। इससे अब सोना मंहगा होगा। अब सोने पर कस्टम ड्यूटी 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया है।
टैक्सपेयर्स को वित्त मंत्री का धन्यवाद
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ईमानदारी से इनकम टैक्स रिटर्न करने वालों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि डायरेक्ट टैक्स 2013-14 में 6.38 लाख करोड़ से बढ़कर 2018-19 में बढ़कर 11.37 लाख करोड़ हुआ।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
