
दिल्ली और नोएडा समेत एनसीआर के कई स्कूलों को बुधवार सुबह-सुबह बम होने की धमकी मिली है। ईमेल और फोन कॉल के जरिए स्कूलों में बम होने की धमकी मिली है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है। धमकी के बाद से पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है और जांच में जुटी हुई है। बम होने की सूचना मिलने के बाद स्कूलों को खाली करा लिया गया है। दिल्ली पुलिस के अलावा बम का पता लगाने वाली टीम, बम निरोधक दस्ता और दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारी स्कूलों में मौजूद हैं और तलाशी अभियान जारी है।
दिल्ली-एनसीआर के किन-किन स्कूलों में बम होने की सूचना
दिल्ली-एनसीआर के कई नामी स्कूलों में बम की खबर को लेकर मॉक ड्रिल चल रही है। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में स्थित मदर मैरी स्कूल और द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम होने की सूचना मिली है। इसके अलावा नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल में भी बम को लेकर धमकी वाला ईमेल मिला है। संस्कृति स्कूल दिल्ली के सबसे हाई प्रोफाइल स्कूल में एक है. इसके अलावा साकेत स्थित डीपीएस को भी बम की धमकी मिली है। नोएडा के डीपीएस स्कूल में भी बम की सूचना मिलने के बाद नोएडा पुलिस के कई अधिकारी स्कूल पहुंचे हैं। इसके अलावा डीपीएस वसंत कुंज, डीएवी दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, एमिटी पुष्प विहार साकेत, डीपीएस मथुरा रोड को भी बम की धमकी वाला मेल मिला है।