भाजपा ने पीडीपी से तोड़ा गठबंधन, महबूबा मुफ्ती ने दिया इस्तीफा

भाजपा ने पीडीपी से तोड़ा गठबंधन, महबूबा मुफ्ती ने दिया इस्तीफा
भाजपा ने आज जम्मू-कश्मीर की महबूबा मुफ्ती सरकार से रिश्ता तोड़ लिया है। साथ ही भाजपा ने राज्य में राज्यपाल शासन की मांग की है। भाजपा का कहना है कि राज्य की स्थिति लगातार बिगड़ रही है और महबूबा ठोस कदम नहीं उठा रही, हालांकि केंद्र ने राज्य सरकार को पूरी मदद दी। भाजपा ने सीमा पार से आतंकी गतिविधियों, पाकिस्तानी सैनिका की फायरिंग और विपक्ष के तीखे हमलों के मद्देनजर पीडीपी से अलग होने का बड़ा फसाला लिया। महबूबा मुफ्ती ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। इससे पहले भाजपा के मंत्रियों ने अपना इस्तीफा मुफ्ती को सौंपा। भाजपा नेता राम माधव ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह साथ राय के बाद ही गठबंध खत्म करने का फैसला लिया गया है। माधव ने महबूबा मुफ्ती पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा का साथ नहीं दिया घाटी व लद्दाख में विकास में बाधा भी डाली। इतना ही नहीं मुफ्ती ने मंत्रियों को भी कामकाज नहीं करने दिया।
21 जून को मनाया जाएगा वर्ल्ड योगा डे, तैयारियां शुरू
21 जून को होने वाले इंटरनेशनल योगा डे को लेकर दुनियाभर में कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है। सोमवार को केनबरा स्थित ऑस्ट्रेलियाई संसद में योग किया गया तो वहीं पेरिस में एफिल टॉवर के सामने योगासनों की प्रैक्टिस की गई। ऑस्ट्रेलियाई संसद के कम्युनिटी हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट सहित कई सांसदों ने हिस्सा लिया। यह पहली बार है जब किसी संसद में योग का सत्र रखा गया। योग दिवस की तैयारी के लिए पेरिस में एफिल टॉवर के सामने योग किया गया। इसी तरह अमेरिका, चीन से लेकर नीदरलैंड्स, साउथ अफ्रीका, साउथ कोरिया और नेपाल सहित कई देशों में भी इसकी तैयारी की जा रही है।
अब खिलाड़ियों के चयन के लिए होगा यो यो फिटनेस टेस्ट
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने किरकिरी से बचने लिए अब यो यो टेस्ट के बाद ही राष्ट्रीय टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन करने का फैसला किया हैं। बोर्ड को हाल ही में उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था जब टेस्ट टीम में शामिल मोहम्मद शमी और एकदिवसीय टीम के लिए चुने गए अंबाती रायुडू यो-यो टेस्ट में विफल हो गए थे। राष्ट्रीय टीम के लिए चुने गए इन खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए भारत ए के खिलाड़ी संजू सैमसन भी इस टेस्ट में विफल रहे थे। अफगानिस्तान टेस्ट, भारत और भारत ए के इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा पिछले महीने आईपीएल के दौरान की गयी थी। इस मुद्दे पर क्रिकेट प्रशासकों की समिति की बैठक में चर्चा की गयी जिसमें सीओए प्रमुख विनोद राय, डायना इडुल्जी, बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी और क्रिकेट संचालन के महाप्रबंधक सबा करीम उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
