Bihar Teacher Recruitment 2020: 94 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, 26 दिसंबर को जारी होगी सूची

बिहार में शिक्षकों की भर्ती को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। यहां पर जल्द ही बड़ी संख्या में शिक्षकों की भर्ती (94000 Bihar Primary Teacher Recruitment) होने वाली है। बिहार में 71 हजार प्रारंभिक विद्यालयों में रिक्त पड़े 94 हजार पदों (94000 Bihar Primary Teacher Recruitment) पर डेढ़ साल से चल रही नियुक्ति प्रक्रिया जल्द ही पूरा होने वाली है। बिहार (Bihar) की सरकार ने शिक्षकों (94000 Bihar Primary Teacher Recruitment) की चल रही भर्ती में हाईकोर्ट (Patna High Court) के आदेश के बाद नियोजन की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था। बिहार में नियुक्ति की प्रक्रिया को लेकर इस समय बहुत ही तेजी से काम चल रहा है। शिक्षा विभाग (Bihar Elementary Eduction Department) ने काउंसिलिंग और नियोजन पत्र वितरण को छोड़कर शेष सभी कार्यों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सोमवार को ही शेड्यूल जारी कर दिया।
90000 बिहार शिक्षक भर्ती : हाईकोर्ट के आदेश बाद भर्ती प्रक्रिया हुई स्थगित, आवेदन अभी रहेंगे जारी
शिक्षा विभाग (Bihar Elementary Eduction Department) की तरफ से जारी किए गए शेड्यूल के हिसाब से सभी नियोजन इकाइयों की तरफ से मेधा सूची का प्रकाशन 26 दिसंबर तक कर दिया जाएगा। शिक्षक भर्ती की सूची को एनआईसी (NIC) के पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा। बिहार के 71 हजार स्कूलों में भर्ती (94000 Bihar Primary Teacher Recruitment) को लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक डा. रंजीत कुमार सिंह ने पटना हाईकोर्ट की तरफ से जारी आदेश के अनुपलान में ही नियोजन इकाइयों की तरफ से मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन करने के लिए आदेश को निर्गत किया गया। बता दें, नियुक्ति को लेकर 4 दिसम्बर को सुनवाई हुई थी, इसको पूरा करते हुए कोर्ट ने नियुक्ति की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए नियुक्ति पत्र को अविलंब निर्गत करने के लिए कहा था।
69000 शिक्षक भर्ती: दिव्यांगों को नहीं दिया गया उनका हक, नहीं जोड़ी गई बैकलॉग सीटें

बिहार शिक्षा विभाग का होगा ये शेड्यूल
निदेशक की तरफ से जारी आदेश के हिसाब से कहा गया है कि शिक्षक भर्ती (94000 Bihar Primary Teacher Recruitment) को लेकर जारी किए गए नए शेड्यूल के हिसाब से 26 दिसम्बर तक मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। सूची का प्रकाशन करने के बाद में 28 दिसम्बर से लेकर 4 जनवरी तक मेधा सूची पर आपत्तियां की जा सकेंगी। शिक्षा विभाग (Bihar Elementary Eduction Department) की तरफ से आपत्ति एनआईसी (NIC) के पोर्टल पर ऑनलाइन प्राप्त की जाएगी। इन आपत्तियों का निराकरण करके ही मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपत्तियों का निराकरण मेधा सूची जारी होने के बाद किया जाएगा। इस संबंध में अंतिम प्रकाशन 4 जनवरी से 10 जनवरी के बीच में 2021 बीच में कर दिया जाएगा।
शिक्षा विभाग (Bihar Elementary Eduction Department) की तरफ से सूची प्रकाशन को लेकर सभी नियोजन ईकाईयों को कह दिया गया है। इकाइयों से कहा गया है कि नियोजन संबंधी गतिविधि जिस स्तर पर पूर्व हो गयी है, उसमें दोहराव की जरूरत नहीं होगी। सूची जारी करने को लेकर इस समय नियोजन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इसकी पूरी जानकारी पोर्टल के माध्यम से दी जाएगी। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिलाधिकारियों से आग्रह किया है कि शिक्षा विभाग (Bihar Elementary Eduction Department) की तरफ से जारी किए गए शेड्यूल के हिसाब से नियोजन इकाईयों तय समय के मुताबिक काम करें, इसके लिए उन्हें भी अपने स्तर से मानीटिरंग करने के लिए कहा है ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो सकें।
बीएड कॉलेजों में दाखिले की सीधी दौड़ शुरू, ऐसे मिलेगा एडमिशन
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
