छात्र संगठनों ने किया बिहार बंद का ऐलान, विपक्ष ने दिया समर्थन

बीते चार दिन से बिहार और उत्तर प्रदेश में RRB NTPC रिजल्ट में हुए धांधली का विरोध कर रहे हैं छात्र। इसी कड़ी में बिहार में छात्र संगठनों ने बंद का ऐलान कर दिया है। बिहार बंद के बाद कई जगहों पर प्रदर्शन किया जा रहा है। चल रहे विरोध को बिहार की विपक्ष पार्टीयों ने भी अपना समर्थन दिया है। हाजीपुर में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके अलावा पटना में एक मार्च निकाला गया। इधर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और अरवल में भी आइसा के समर्थक सड़क पर उतरे और सड़क जाम किया।
सड़कों पर छात्रों में भयकंर आक्रोश देखा गया जिसके बाद प्रशासन जमकर लाठीचार्ज किया। आंसू गैस के गोले छोड़े और कई जगह हवाई फायरिंग भी किया। 500 से अधिक आंदोलनकारी छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इतना ही नहीं पुलिस ने छात्रों के इस आंदोलन को काबू में करने के लिए छह कोचिंग संस्थानों और 16 छात्रों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है।
आंदोलन को मिला राजनैतिक समर्थन
RRB NTPC रिजल्ट विवाद में बिहार और उत्तर प्रदेश के बड़े नेता इसमें कूद गए। छात्र संगठनों ने बिहार बंद का ऐलान कर दिया। आंदोलन के समर्थन में 4 छात्र संगठन उतर आएं हैं। वहीं राजद, वाम और तमाम महागठबंधन की पार्टियां छात्रों के समर्थन में उतर आईं हैं।
प्रदर्शनकारी परीक्षार्थियों का समर्थन करते हुए में पप्पू यादव ने ऐलान किया कि उनकी जन अधिकार पार्टी भी छात्रों के प्रदर्शन में सड़क पर उतरेगी। इसको लेकर पप्पू यादव ने मंगलवार को ही कहा था कि उनकी पार्टी पूरे बिहार में आरआरबी छात्रों की मांग को लेकर प्रदर्शन करेगी।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘संविधान में हिंसा और तोडफोड़ का अधिकार किसी को नहीं। वैसे अब वक्त आ गया है जब सरकार रोजगार के विषय में बात करे, नहीं तो हालात इससे भी भयानक हो सकते हैं।’’
बिहार सरकार की प्रतिक्रिया
बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा है कि ‘’बिहार बंद में कहीं भी छात्र नहीं है। उसमें राजनीतिक दलों के लोग शामिल हैं। छात्रों से अपील कि वो किसी से बहकावे में न आए। कल केंद्रीय रेल मंत्री से बात हुई तो रेल मंत्री ने आश्वस्त किया कि हां, दूसरी परीक्षा की कोई जरूरत नहीं है। एक ही परीक्षा होगी। रेल मंत्री ने कमेटी भी बनाई है। अब आंदोलन का कोई मतलब ही नहीं है।‘’
बीजेपी नेता और राजयसभा सांसद सुशील मोदी ने प्रदर्शनकारी छात्रों की समस्या को देखते हुए गुरुवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णो से इस सम्बंध में बातचीत की थी जिसके बाद उन्होंने जानकारी दी कि रेलवे ग्रुप डी की दो की जगह एक ही परीक्षा लेगा। साथ ही NTPC के परीक्षा परिणाम एक छात्र- यूनिक रिजल्ट फॉर्मूले पर होगा।
वहीं, जेडीयू ने छात्रों को भड़काने के आरोप में खान सर समेत कई कोचिंग संस्थानों के 6 शिक्षकों पर FIR दर्ज केस वापस लेने की मांग की है।
छात्रों की मांग
छात्रों की मांग है कि जो परिणाम घोषित किए गए हैं उसे सरकार रद्द कर फिर से उत्तर पत्रक का मूल्यांकन कर रिजल्ट घोषित करें।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
