Bengaluru में Human Metapneumovirus (HMPV) के दो मामले दर्ज, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग

HMPV बेंगलुरु में मिला पहला केस
HMPV : बेंगलुरु में मिला पहला केस

China में Human metapneumovirus (HMPV) के मामलों में वृद्धि के बीच Bengaluru में भी इस वायरस के दो मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में एक आठ महीने और दूसरा तीन महीने का बच्चा शामिल है। दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां तीन महीने के बच्चे को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

संक्रमण के प्रति सतर्कता

Indian Council of Medical Research (ICMR) ने नियमित निगरानी के दौरान इन मामलों की पुष्टि की है। कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने भी आठ महीने के बच्चे के मामले की पुष्टि करते हुए इसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सूचित किया। बच्चों की कोई Travel History नहीं है, इसके बावजूद उन्हें यह संक्रमण हुआ है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन मामलों में Virus चीन में पाए जाने वाले HMPV स्ट्रेन जैसा है या नहीं। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने इन मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक बुलाई है।

चीन में HMPV की स्थिति

4 जनवरी को China ने HMPV मामलों की वृद्धि को सामान्य मौसमी घटना बताते हुए इसे चिंता का विषय मानने से इनकार कर दिया। चीनी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने इसे सर्दी के मौसम की वजह बताया और कहा कि देश में यात्रा करना सुरक्षित है।

भारत में निगरानी तेज

3 जनवरी को भारत के National Centre For Disease Control (NCDC) ने कहा कि वह देश में श्वसन संबंधी और मौसमी फ्लू के मामलों की सतर्कता से निगरानी कर रहा है। साथ ही China में HMPV के प्रकोप को लेकर अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के संपर्क में है।

सावधानी व सुझाव

डॉ. गोयल ने जनता को सलाह दी कि सर्दी और खांसी से पीड़ित लोग दूसरों से संपर्क से बचें ताकि संक्रमण का प्रसार रोका जा सके। श्वसन शिष्टाचार का पालन करें। सामान्य सर्दी और बुखार के लिए उपयुक्त दवाओं का उपयोग करें। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है और संक्रमण से जुड़े सभी नए घटनाक्रमों का मूल्यांकन किया जा रहा है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.