विश्वपटल पर अपनी पहचान रखने वाले अयोध्या धाम को चमक देने के लिए सरकार की तरफ से करोड़ों रुपये का बजट जारी किया जा रहा है। भविष्य में अयोध्यावासियों का सुल्तानपुर मार्ग से एयरपोर्ट तक का सफर आसान होगा। सुल्तानपुर-अयोध्या मार्ग भविष्य में फोर लेन होगा। यूपी कैबिनेट से सोमवार को इस प्रस्ताव पर मोहर लगा दी है। इस तरह से अब अयोध्या-सुल्तानपुर मार्ग (एन0एच0 330) से एयरपोर्ट तक चार लेन सड़क निर्माण हेतु पी0सी0यू0 मानक के शिथिलीकरण के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
अयोध्या में अयोध्या-सुल्तानपुर मार्ग (एन0एच0-330) पर दाईं ओर निकलकर एयरपोर्ट को जाता है। अब इस मार्ग को बेहतर बनाया जा रहा है। इसकी लंबाई 1.50 कि0मी0 है। श्री राम जन्म भूमि पर प्रस्तावित मंदिर निर्माण के हो जाने पर भारी संख्या में देश एवं विदेश से अतिविशिष्ट एवं विशिष्ट महानुभावों सहित लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संख्या बढ़ जाएगी। ऐसे में इस मार्ग पर यातायात नहीं है एवं चार लेन के न्यूनतम मानक 18,000 पैसेन्जर कार यूनिट (पी0सी0यू0) के शिथिलीकरण की आवश्यकता है।
यहां पर बनने वाला मार्ग एयरपोर्ट के अलावा नव निर्मित राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज अयोध्या, सीआरपीएफ कैम्प, आरएएफ कैम्प एवं प्रस्तावित प्लास्टिक इन्जीनियरिंग कॉलेज का मुख्य मार्ग होगा। इसके कारण भी भारी यातायात के साथ-साथ इमरजेंसी सेवाओं हेतु मार्ग के प्रयोग करने के दृष्टिगत चार लेन मार्ग का निर्माण किया जाना आवश्यक हो गया है। अब सरकार की तरफ से यहां पर मार्ग का निर्माण किया जाएगा।