अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ने पेश की मिसाल, गर्भवती महिला को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया अस्पताल

अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बीडी मिश्रा ने एक गर्भवती महिला को अपने हेलीकॉप्टर से तवांग से ईटानगर तक पहुंचाया जिससे उसे वक्त पर इलाज मिल सके। उनके इस काम से सोशल मीडिया पर लगातार उनकी तारीफ हो रहीहै।
एक आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने मुख्यमंत्री पेमा खांडू और स्थानीय विधायक के बीच की बातचीत सुनी। विधायक सीएम को बता रहे थे कि एक गर्भवती महिला की हालत नाजुक है लेकिन तवांग और गुवाहाटी के बीच अगले 3 दिनों तक कोई हेलिकॉप्टर सेवा नहीं है। ये बात सुनकर राज्यपाल ने कहा कि वह अपने हेलिकॉप्टर से महिला और उसके पति को साथ ले जाएंगे। हेलिकॉप्टर में जगह कम होने पर राज्यपाल ने अपने दो अधिकारियों को तवांग में ही छोड़ दिया।
राज्यपाल का हेलिकॉप्टर असम के तेजपुर में ईंधन भरने के लिए उतरा। वहां पायलट ने देखा कि हेलिकॉप्टर में कुछ खराबी आ गई है और अब वह उड़ान नहीं भर सकता है। महिला की हालत से परेशान राज्यपाल ने तेजपुर स्थित वायुसेना बेस के कमांडिंग ऑफिसर से दूसरा हेलिकॉप्टर मांगा और महिला व उसके पति को रवाना किया और खुद बाद में दूसरे हेलिकॉप्टर से गए।
यह भी पढ़ें: दिव्यांग युवती को हुई सफर के दौरान परेशानी, केन्द्रीय राज्य मंत्री ने ट्वीट से जीत लिया दिल
राज्यपाल ने इसके बाद ये भी व्यवस्था कराने के निर्देश दिए कि ईटानगर में राजभवन के हेलिपैड पर एक स्त्री रोग विशेषज्ञ के साथ एम्बुलेंस मौजूद रहे ताकि महिला को कोई परेशानी न हो। राज्यपाल ने बाद में महिला और बिल्कुल स्वस्थ पैदा हुए बच्चे को शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें: इस मूक-बधिर लड़की की एफबी पोस्ट आपको सोचने पर मजबूर कर देगी
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
