गृहमंत्री अमित शाह की अंबेडकर पर की गई टिप्पडी पर सियासत गरमा गई है और धक्कामुकी तक पहुच गई है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर आरोप है कि उनके धक्के से दो भाजपा सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी घायल हो गए हैं। फ़रूखाबाद से सांसद मुकेश राजपूत को आईसीयू में भर्ती कराया गया है तो प्रताप सारंगी का सिर फट गया है और उसमें से खून बह रहा है।
भाजपा ने आरोप लगाया है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने धक्कामुक्की की जिससे उनके सांसद प्रताप सारंगी के चोट लग गई। दूसरी तरफ राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा सांसदों ने उन्हें संसद भवन में जाने से रोका और उनके साथ धक्कामुक्की की। प्रताप सारंगी ने कहा जब राहुल गांधी आए मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया और मैं नीचे गिर गया।
भाजपा सांसद रिशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल गांधी मारपीट करने के लिए बीच में घुसे थे उनका व्यवहार एक गुंडे की तरह था। उन्होने कहा कि राहुल ने हमारे एक बुजुर्ग सांसद को धक्का देकर गिरा दिया। इस बीच राहुल गांधी ने कहा कि मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था भाजपा के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे मुझे धमका रहे थे इस बीच ये हादसा हुआ।
राहुल ने कहा ये संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का अधिकार है। मुख्य मुद्दा यह है की वह संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं। कॉंग्रेस का दावा है की भाजपा सांसद मल्लिकार्जुन खड़के और प्रियंका गांधी को भी रोकने की कोशिश कर रहे थे। ये भी बताया जा रहा है की इस धक्कामुकी में कॉंग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के घुटने में भी चोट आई है।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि असल में बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी को घेर लिया। बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी को जानबूझकर रोका। उन्होंने उनका रास्ता रोक लिया। हमने इस संबंध में स्पीकर के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है।
कांग्रेस के एक अन्य सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि हर किसी ने देखा कि कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के अन्य नेताओं ने अमित शाह से इस्तीफे की मांग को लेकर अंबेडकर की प्रतिमा के पास प्रोटेस्ट किया।