अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए इस तारीख से कर सकते हैं आवेदन

महादेव के दर्शन करने के लिए इस बार अमरनाथ यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। 01 जुलाई से शुरू होने जा रही इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 01 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं, जो अगस्त के पहले सप्ताह तक जारी रहेंगे। इस बार यह यात्रा 15 अगस्त तक चलेगी। 45 दिन तक चलने वाली यह यात्रा आषाढ़ मास की शिव चतुर्दशी पर शुरू होगी।
यह खबर भी पढ़ें- सरकार ने कैंसर की दवाओं की कीमतों में की कटौती, मरीजों को राहत
इस तरह से होगा पंजीकरण
अमरनाथ यात्रा में शामिल होने के लिए आप रजिस्ट्रेशन फार्म बैंकों से खरीद सकते हैं। पिछले साल यह ठेका पंजाब नेशनल बैंक व जम्मू एंड कश्मीर बैंक शाखा न्यू मार्केट को मिला था। लेकिन श्राइन बोर्ड ने इस बार निर्णय लिया है कि यह फार्म अलग-अलग बैंकों पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस यात्रा में शामिल होने के लिए आपकी उम्र 13 साल से ऊपर और 75 साल से कम होनी चाहिए। 06 महीने से ज्यादा की गर्भवती महिलाओं को यात्रा में जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। फार्म जमा करते वक्त आपको अधिकृत डॉक्टर्स से मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाकर लगाना होगा।
यह खबर भी पढ़ें- फसल को बचाने का किसान का आइडिया कर गया कमाल, खेत बन गया सेल्फी प्वाइंट
यात्रा का होता है बीमा
यह यात्रा काफी कठिन होती है। इसके बावजूद इसमें बड़ी संख्या में यात्री शामिल होते हैं। इस यात्रा के लिए यात्रियों की सेहत पर कड़ी नजर रखी जाती है। इसका कारण है कि दुर्गम पहाड़ियों पर ऑक्सीजन की मात्रा काफी कम होती है, जिससे कई यात्रियों को सांस लेने में तकलीफ व सिरदर्द की समस्या होने लगती है। इसको देखते हुए श्राइन बोर्ड द्वारा दो पर्ष पूर्व अमरनाथ यात्रियों की दुर्घटना बीमा राशि 01 लाख से बढ़ाकर 03 लाख रुपए कर दी गई थी। इस साल भी बीमा की राशि 03 लाख रुपये रखी गई है।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
