जिम कॉर्बेट में हुई पीएम मोदी के 'मैन वर्सेस वाइल्ड' की शूटिंग, बहुत कुछ खास है यहां

डिस्कवरी चैनल के फेमस शो 'मैन वसेर्ज वाइल्ड' का पीएम मोदी वाला एपिसोड 180 देशों के लोगों के लिए काफी दिलचस्प रहा। इस एपिसोड में बेयर ग्रिल्स के साथ पीएम मोदी जंगल की परेशानियों से जूझते नजर आए। पीएम मोदी ने बेयर ग्रिल्स के साथ मिलकर नदी के ठंडे पानी में जुगाड़ से बनी नाव पर सवारी की और इस एडवेंचर के जरिए प्रकृति को बचाने जैसे मुद्दों को आगे बढ़ाया। डिस्कवरी चैनल के 'मैन वर्सेस वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स एंड प्राइम मिनिस्टर मोदी में दोनों ने उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान के जंगलों में ठंड और बारिश की मार झेली। ग्रिल्स का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी बेहद ऊर्जावान और उत्साही हैं। हम आपको बताते हैं उस जगह की खासियत जहां पीएम मोदी के इस स्पेशल एपिसोड की शूटिंग हुई।
भारत का पहला टाइगर रिजर्व
'मैन वर्सेस वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स एंड प्राइम मिनिस्टर मोदी की शूटिंग उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हुई। गढ़वाल और कुमाऊं दोनों इलाकों में पड़ने वाला यह नेशनल पार्क भारत का पहला टाइगर रिजर्व है। साल 1936 में गवर्नर मैल्कॉम हैली के नाम पर इसे हैली नेशनल पार्क घोषित किया गया था, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क कर दिया गया। इस पार्क की खासियत है कि यहां बंगाल टाइगर की लुप्तप्राय प्रजातियां पाई जाती हैं। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में रामंगगा नदी के किनारे फैले इस नेशनल पार्क में जानवरों की लगभग 50 प्रजातियां पाई जाती हैं। मैन वर्सेज वाइल्ड शो की शूटिंग कालागढ़, ढिकाला, खिनानौली, फुलई चौड़ और रामगंगा नदी में भी की गई थी।
यह भी पढ़ें : मैन वर्सेज वाइल्ड कार्यक्रम में बेयर ग्रिल्स के साथ टीवी पर नजर आए पीएम मोदी

खास लोगों को ही मिलती है अनुमति
हालांकि जिम कॉर्बेट पार्क में रामगंगा नदी से ढिकाला तक जाना आम आदमी के लिए बिल्कुल प्रतिबंधित है। यहां वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर केवल सीटीआर कर्मी रामगंगा नदी में मोटर वोट से गश्त करते हैं। कभी-कभी सिर्फ कुछ खास लोगों को ही मोटर वोट पर सवार होकर कालागढ़ डेम से ढिकाला जाने की अनुमति मिल जाती है। इसी खास अनुमति के तहत पीएम मोदी और बेयर ग्रिल्स का ये शो यहां शूट किया गया। इस साल फरवरी में पीएम मोदी ने जिम कॉर्बेट पार्क में इस शो की शूटिंग की। तब पीएम मोदी ने शो के होस्ट बियर ग्रिल्स से बातचीत में कई रोचक बातें कही थीं। उन्होंने घने जंगल के बीच नदी किनारे शूटिंग की इच्छा जताई थी।
पीएम मोदी की थी इच्छा
पीएम मोदी की इच्छा पर रामगंगा नदी को एडवेंचर शो की शूटिंग के लिए चुना गया था। रामगंगा नदी जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से बहने वाली बारहमासी नदियों में से एक है। इस नदी को पानी बारिश से मिलता है। नेशनल पार्क में आने से पहले यह नदी लगभग 100 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी होती है और पार्क में आने के बाद रामगंगा 40 किलोमीटर कालागढ़ की ओर बहती है। रामगंगा में मशीर मछली, घड़ियाल, मुग्गेर मगरमच्छ और कछुए पाए जाते हैं। इसके अलावा ठंड के मौसम के दौरान यह मध्य एशिया और यूरोप से कई प्रवासी पक्षियों को भी आकर्षित करती है। यहां फिश- ईगल, कुररी, सारस और किंगफिशर जैसे पक्षी भी देखे जा सकते हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के साथ मैन वर्सेज वाइल्ड की शूटिंग के कबाद अब रामगंगा में एडवेंचर टूरिज्म का विकास होगा। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का मानना है कि कालागढ़ से ढिकाला तक रामगंगा में एडवेंचर टूरिज्म बढ़ाया जा सकता है। अगर महकमा इस दिशा में पहल करे तो जिम कॉर्बेट पार्क में वॉटर और एडवेंचर टूरिज्म को काफी बढ़ावा मिल सकता है।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
