
अगर आप इस साल छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। Air India ने अपनी ‘Namaste World’ सेल लॉन्च की है, जिसमें यात्रियों को ₹1,499 से घरेलू और ₹12,577 से अंतरराष्ट्रीय टिकट मिलेंगे।
कब और कैसे करें बुकिंग?
- यह लिमिटेड-पीरियड सेल 2 फरवरी से 6 फरवरी 2025 तक बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी।
- यात्री 12 फरवरी से 31 अक्टूबर 2025 तक यात्रा कर सकते हैं।
- 2 फरवरी को यह ऑफर सिर्फ Air India की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होगा, जबकि 3 फरवरी से यह सभी बुकिंग चैनलों पर (ट्रैवल एजेंट, टिकटिंग ऑफिस, कस्टमर केयर सेंटर) भी मिलेगा।
सभी क्लास में मिलेगा फायदा
यह ऑफर सिर्फ इकोनॉमी क्लास तक सीमित नहीं है। यात्री इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास में भी इस छूट का लाभ उठा सकते हैं।
Air India का बयान
एयर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी निपुण अग्रवाल ने कहा, “यह सेल यात्रियों को गर्मी की छुट्टियों के लिए किफायती दरों पर हवाई यात्रा की योजना बनाने का अवसर देती है। हमारे विस्तृत नेटवर्क पर विशेष किराए के साथ यात्री Air India की बेहतर सेवाओं का अनुभव ले सकेंगे।”
अगर आप कम बजट में हवाई सफर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो यह ऑफर मिस न करें!