लंबे समय से चल रहे तनाव के बाद शनिवार की देर रात ईरान ने इज़राइल पर सीधा हमला किया। इज़राइल रक्षा बल के मुताबिक उनके देश की सीमा के भीतर ड्रोन हमले किए गए। वहीं ईरान की समाचार एजेंसी आईआरएनए ने दावा किया कि बैलिस्टिक मिसाइलों से इस्राइली ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस बीच, अमेरिका और ब्रिटेन ने इज़राइल का समर्थन करने का एलान किया। आईडीएफ के मुताबिक इज़राइल सीमा की रक्षा के लिए सेना मुस्तैद है। हाल ही में इज़राइल ने सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास के हिस्से को निशाना बनाया था। जिसके बाद इसे ईरान की ओर से जवाबी कार्रवाई माना जा रहा है। उधर, इज़राइल के संयुक्त राष्ट्र में राजदूत ने तत्काल सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने की अपील की है।
तनाव के बीच जॉर्डन सहित कई देशों ने हवाई क्षेत्र को बंद किया। विमानों को हवाई सीमा पर प्रवेश नहीं करने के आदेश है। ईरानी ड्रोन हमले पर इजराइली सेना ने कहा कि हम किसी भी तरह के हमले से निपटने के लिए तैयार हैं। सूत्रों के मुताबिक, ईरान पर जल्द हवाई हमला हो सकता है। इजराइली वायुसेना की तैयारी तेज है। ईरान पर पलटवार करने की तैयारी है।