चला गया 'हमारा बजाज' जैसा शानदार एड बनाने वाला ये मशहूर एड गुरु

नब्बे के दशक में टेलीविजन पर बजाज स्कूटर का एड आता था। जिसकी टैगलाइन ‘बुलंद भारत की बुलंद की तस्वीर…हमारा बजाज’ थी। ये विज्ञापन इतना ज्यादा पॉपुलर हो गया था कि हर किसी की जुबान पर था। इस विज्ञापन ने बजाज स्कूटर की बिक्री में बेतहाशा वृद्धि की थी। ये उसी विज्ञापन की बदौलत था जो बजाज स्कूटर हर ग्राहक के भरोसे का प्रतीक बन गया था। हम यहां उस मशहूर विज्ञापन की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उसे बनाने वाले एड गुरु एलीक पदमसी का 90 वर्ष की उम्र निधन हो गया है। उन्होंने तमाम विज्ञापन बनाए थे साथ ही एक्टिंग व नाटक भी प्रोड्यूस किए। उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी शख्सियतों ने दु:ख जताया है। उन्हें विज्ञापन के क्षेत्र में आधुनिकता का समावेश करने के लिए जाना जाता रहेगा।
एक नहीं कई यादगार विज्ञापन बनाए
यह भी पढ़ें- हवा में टंगी है अलमारी, छत पर कर सकते हैं चहलकदमी, जानिए इस उल्टे घर की कहानी
एलीक पदमसी ने बजाज स्कूटर का लोकप्रिय विज्ञापन तो बनाया ही था, साथ ही उन्होंने लिरिल साबुन का पहला विज्ञापन व सर्फ, चार्ली चैपलिन जैसे किरदार के अभिनय वाला चेरी ब्लॉसम विज्ञापन भी बनाया था। ये विज्ञापन अपने समय में बेहद लोकप्रिय थे। एलीक पदमसी ने 1982 में बनी फिल्म गांधी में मोहम्मद अली जिन्ना का किरदार निभाया था। उन्होंने पद्मश्री जैसे कई पुरस्कार मिल चुके हैं। एलीक का जन्म 1928 में हुआ था। उनके पिता जफरभाई व मां कुलसुमबाई थे। वे मशहूर विज्ञापन एजेंसी लिंटास इंडिया के सीईओ भी रहे। बतौर कॉपीराइटर उन्होंने अपनी पहली जॉब 300 रुपये में की थी। एलीक ने अपने काम के दौरान बोमन ईरानी जैसे कलाकारों को भी मौका दिया।
यह खबर भी पढ़ें- बैंकॉक में अपना रेस्तरां चलाने वालीं गरिमा अरोड़ा से क्यों जलती हैं नामी फूड चेन्स?
फिल्म एक्टर है बेटी
एड गुरु रहे एलीक पदमसी के चार बच्चे हैं। जिसमें बेटी शाजान पदमसी बॉलीवुड फिल्मों की अभिनेत्री हैं। शाजान ने कई फिल्मों में अभिनय किया है। जिसमें रणवीर कपूर के साथ राकेट सिंह-सेल्समैन ऑफ द इयर, हाउसफुल 2, दिल तो बच्चा है जी आदि प्रमुख हैं। हालांकि शाजान को अभिनेत्री के रूप में फिल्मों में बड़ी सफलता नहीं मिली है। इसके अलावा बेटा कसर पदमसी नाटकों में अभिनय करते हैं।
यह खबर भी पढ़ें- इस शानदार गुलाबी हीरे ने अपनी कीमत से पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
