कोविड टेस्ट के मामले में यूपी ने बनाया रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में हुए 3,58,243 टेस्ट

उत्तर प्रदेश सरकार की बेहतर नीति की वजह से प्रदेश में कोरोना केस कम हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश में लगातार केस भले ही कम हो रहे हो, लेकिन अभी भी लोगों को सजगता बरतने की जरूरत है। मुख्यमंत्री के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार की ‘ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ की नीति से प्रदेश में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में प्रभावी सफलता मिल रही है। पॉजिटिविटी दर में लगातार कमी तथा रिकवरी दर में निरन्तर वृद्धि हो रही है। राज्य में कोविड संक्रमण के मामलों में आशानुकूल तेजी से कमी आयी है। उन्होंने कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को इसी प्रकार प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
अगर नहीं आईडी तब भी लगेगा टीका, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइंस
आज वर्चुअल माध्यम से आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक के जरिए उन्होंने प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि विगत 24 घण्टों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 3,371 नए मामले आए हैं। इसी अवधि में 10,540 संक्रमित व्यक्तियों का सफल उपचार करके डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में 30 अप्रैल, 2021 को संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक एक्टिव मामले 3,10,783 थे। वर्तमान में संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 62,271 हो गयी है। इस प्रकार विगत 30 अप्रैल के साउत्पेक्ष एक्टिव मामलों की संख्या में लगभग 80 प्रतिशत की कमी आयी है।
'ऑपरेशन कायाकल्प' की तर्ज पर सीएचसी व पीएससी के लिए चलेगा अभियान
अधिकारियों ने यह भी बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर में लगातार वृद्धि हो रही है। वर्तमान में यह दर बढ़कर 95.1 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में रिकॉर्ड 3,58,243 कोविड टेस्ट किए गए हैं। यह न केवल प्रदेश में एक दिन में किए गए सर्वाधिक कोरोना टेस्ट हैं, बल्कि सम्पूर्ण देश में एक दिन में सम्पन्न सर्वाधिक कोरोना टेस्ट हैं। सीएम ने इतनी बड़ी संख्या में टेस्ट को संक्रमण की रोकथाम में उपयोगी बताते हुए कहा कि प्रतिदिन लगभग इतने टेस्ट की संख्या को बरकरार रखने का प्रयास किया जाए। प्रदेश में इन टेस्ट में संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 01 प्रतिशत से भी कम रही है। प्रदेश में अब तक कुल 4 करोड़ 77 लाख 20 हजार 695 कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं।
यूपी में बेहतर होंगे सीएचसी व पीएचसी, जानें यूपी सरकार का प्लान
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
