शहीदों की अंतिम विदाई पर रोया पूरा देश, उमड़ पड़ा लोगों का हुजूम

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पूरा देश भारी मन से अपने इन वीर बहादुरों को अंतिम विदाई दे रहा है। लोग उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान सहित अन्य राज्यों में स्थित उनके घर पहुंच गए हैं। शहीदों के अंतिम संस्कार के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। सभी जगहों से आखिरी विदाई की भावुक कर देने वाली फोटो आने लगी हैं। 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 46 जवान शहीद हो गए थे।
शहीद रोहिताश की अंतिम विदाई में उमड़ी भीड़
राजस्थान के शहीद रोहिताश का पार्थिव शरीर जयपुर स्थित गोविंदपुरा पहुंच गया है। यहां उनके अंतिम दर्शन करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच गए हैं। गोविंदपुरा में शहीद रोहिताश का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। पूरा देश शहीदों के साथ पूरी ताकत के साथ खड़ा हुआ है।

अंतिम संस्कार के लिए मुख्यमंत्री पहुंचे
सीआरपीएफ जवान मोहन लाल के पार्थिव शरीर को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पूरे सम्मान के साथ लाया गया है। उनकी शहादत को सलाम करने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित कई बड़े नेता पहुंच गए हैं।

शहीद रमेश ठाकुर को अंतिम विदाई
वाराणसी के तोफापुर गांव में सीआरपीएफ जवान शहीद रमेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए हजारों की भीड़ हाथों में तिरंगा लिए पहुंच गई है। उनके पिता राम निरंजन ने अपने दूसरे बेटे को भी भारत माता की रक्षा में सौंपने का भावुक बयान दिया था।
यह खबर भी पढ़ें- शहीद के पिता ने जो बात कही उसे सुनकर आपकी आंखें नम हो जाएंगीं
शहीद प्रदीप को आखिरी सलाम
उत्तर प्रदेश के शामली में शहीद जवान प्रदीप को अंतिम विदाई देने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। यहां भी कई नेता जवान की शहादत को सलामी देने के लिए पहुंच चुके हैं। शहीद के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। लेकिन उन्हें अपने बेटे की शहादत पर गर्व है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव बिहार के शहीद हेड कांस्टेबल संजय कुमार सिन्हा व कांस्टेबल रतन कुमार ठाकुर को श्रद्धांजलि देने पहुंच गए हैं। उनके साथ ही बड़ी संख्या में भीड़ भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ चुकी है।
यह खबर भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को झटका, भारत ने खत्म किया मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा
बेटी ने किया पिता की शहादत को सलाम
सीआरपीएफ के एएसआई मोहन लाल की बेटी ने अपने पिता के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी। यह दृश्य देख वहां लोगों की आंखें भर आईं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें नमन किया।
ये भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमले के बाद बोले पीएम मोदी, आतंकी संगठन बहुत बड़ी गलती कर गए
कर्नाटक के शहीद को दी श्रद्धांजलि
कर्नाटक के मांड्या गांव में भी शहीदों के अंतिम संस्कार के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। सीआरपीएफ की टीम पर हमला इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए। जवानों के शव भी क्षत-विक्षत हो गए थे।
देखें शहीदों की अंतिम विदाई का वीडियो
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
