एडवेंचर टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए पहुंचे सलमान खान, जानें कहां चलाई 10 किमी. साइकल
इन दिनों अभिनेता सलमान खान फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन इसके बावजूद सलमान खान ने एडवेंचर टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए अरुणाचल पहुंच गए जहां सलमान खान ने वहां की पारंपरिक वेशभूषा पहनी जिससे अरुणाचल के लोगों को मोह लिया।
अरुणाचल प्रदेश में एडवेंचर टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए मेचुका एडवेंचर फ़ेस्टिव की शुरुआत हो गई है। इस फेस्टिवल में भाग लेने और माउंटेन बाइसाइकल रेस का उद्घाटन करने फ़िल्म अभिनेता सलमान ख़ान पहुंचे उनके साथ केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी साइकिलिंग करते नज़र आए।

अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजु ने एयरपोर्ट पर सलमान खान का स्वागत किया और तीनों ने एक साथ पहाड़ी रास्तों पर साइकिल चलाने का भी आनंद लिया। सलमान ने माउंटेन साइकिल रैली को भी हरी झंडी दिखाई। सलमान खान अरुणाचल प्रदेश टूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर भी हैं।

इस फेस्टिवल में सलमान अरुणाचल प्रदेश की पारंपरिक वेशभूषा में दिखे। अपने चहेते अभिनेता को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद सलमान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू और राज्य के सीएम पेमा खांडू के साथ अरुणाचल एमटीबी रेस का उद्घाटन किया। इसके बाद तीनों ने 10 किलोमीटर साइकिल की सवारी की, जिसका एक विडियो भी सामने आया है।

अरुणाचल प्रदेश के मेचुका फेस्टिवल में भाग लेने पहुंचे सलमान की सोशल मीडिया पर कई फोटो शेयर हुई हैं। सलमान ने अरुणाचल प्रदेश का पारंपरिक मोंपा जैकेट भी पहना है। तस्वीर के कैप्शन में लिखा है 'अरुणाचल प्रदेश का पारंपरिक पहनावा मोंपा जैकेट'। सलमान ने कहा है कि अगर आप प्रकृति और शांति में रहना चाहते हैं तो सुंदर अरुणाचल प्रदेश की यात्रा जरूर करें।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
