मोदी सरकार के सामने झुका पाक, कल भारत में होगा 'अभिनंदन'

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान के कब्जे में होने की खबर सुनकर पूरा देश उनकी सलामती के साथ वापसी की दुआ कर रहा था जो कुबूल हो गई है। कमांडर अभिनंदन 1 मार्च को देश वापस लौट रहे हैं।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान में जॉइंट पार्लियामेंट सेशन को संबोधित करते हुए शांति की बात कही। उन्होंने कहा कि अब इस मसले को आगे बढ़ाने से कोई फायदा नहीं होगा। लड़ाई से किसी को कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है। वह शांति चाहते हैं और भारतीय पायलट अभिनंदन को कल रिहा कर देंगे।
ये भी पढ़ें: जानिए क्यों अभिनंदन का ख्याल रख रहा है पाक, पढ़ें जिनेवा संधि के नियम
आपको बता दें कि एक दिन पहले पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने भारतीय क्षेत्र में हमले की कोशिश की थी, जिसे भारतीय जेट ने नाकाम कर दिया था। इस कार्रवाई में पाकिस्तान का एक F 16 जेट मार गिराया गया और इसी दौरान भारत का एक मिग 21 भी गिर गया और विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान ने अपनी हिरासत में ले लिया था।
ये भी पढ़ें: विंग कमांडर अभिनंदन के जज्बे की सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
