पीलीभीत टाइगर रिजर्व में अब नासा के सैटेलाइट रखेंगे नजर, नहीं लगेगी आग

जंगलों में भीषण आग लगने से तबाही होती है जिसमें कई जानवरों की मौत भी हो जाती है। लेकिन अब अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने इस परेशानी का हल निकाल लिया है। नासा के दो सैटलाइट पीलीभीत टाइगर रिजर्व के फॉरेस्ट एरिया पर नजर रखेंगे और जैसे ही ऐसी कोई घटना होती दिखेगी अलर्ट जारी कर देंगे।
अलर्ट जारी होने से टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को फौरन आग बुझाने में मदद मिलेगी और ऐसी घटना को होने से रोका जा सकेगा। देहरादून स्थित फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया (एफएसआई) के संयुक्त निदेशक सुशांत शर्मा ने बताया कि अमेरिका के ये सैटलाइट भारत भर के जंगलों में आग से जुड़े आंकड़े भारत की अंतरिक्ष अनुसंधान की शीर्ष संस्था इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) को भेजेंगे। इसरो से यह जानकारी एफएसआई को मिलेगी। इसके बाद एफएसआई आग की चेतावनी को संबंधित वन्य क्षेत्रों को भेजेगा।
ये भी पढ़ें: नासा की रिपोर्ट : पौधे लगाने में सबसे आगे हैं भारत और चीन
लोकेशन के साथ जारी होगा अलर्ट
ये आधुनिक सैटेलाइट आग लगने का अलर्ट जीपीएस लोकेशन के साथ भेजेंगे ताकि जिस जगह आग लगी है उसकी सटीक जानकारी मिल सके। इसके अलावा उस जगह के फोटो भी एफएसआई कमांड ऑफिस में भेजे जाएंगे। यहां से यह जानकारी पीटीआर के संबंधित अफसरों और फील्ड फॉरेस्ट फोर्स के मोबाइल पर भेजी जाएगी। इस व्यवस्था को और भी अच्छी तरह से बनाने के लिए पीटीआर का डिजिटल मैप एफएसआई की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इसके साथ पीटीआर के संबंधित अफसरों के मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं जिससे सूचना पहुंचाने में कोई भी दिक्कत न हो।
यह भी पढ़ें : इस नन्हे पौधे से घर को कर सकते हैं वायु प्रदूषण से मुक्त, जानें खूबियां
इसके अलावा उम्मीद है कि वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) एक नया लीफ ब्लोअर मुहैया कराएगा। ये एक ऐसी मशीन है जिसे चलाने पर सूखी पत्तियों को 10 मीटर दूर तक उड़ाया जा सकता है। चूंकि आग सूखी पत्तियों के सहारे से ही लगती है इसलिए आग लगने की हालत में इनका इस्तेमाल कर आग को बढ़ने से रोका जा सकता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
