गूगल ट्रेंड्स 2018 में छाई रही रजनीकांत की 2.0, 10 फिल्मों की लिस्ट जारी

गूगल ने आज अपने सर्च इंजन पर साल 2018 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाली चीजों की लिस्ट जारी कर दी है। गूगल ट्रेंड्स की सर्च लिस्ट में भारतीयों की ओर से सर्च की गईं फिल्मों की भी लिस्ट जारी की गई है, जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार के अभिनय वाली रोबोट 2.0 को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है।
इस फिल्म का भारतीय दर्शकों को सबसे ज्यादा इंतजार था। बेहतरीन स्पेशल इफेक्ट्स के कारण यह फिल्म सबसे ज्यादा सर्च की गई है। दूसरे नंबर पर टाइगर श्राफ की फिल्म बागी-2 को लेकर लोगों में दीवानगी देखी गई। तीसरे नंबर पर रेस-3 फिल्म के बारे में जानकारी सर्च की गई। इतना ही नहीं, गूगल के सर्च रिजल्ट्स लिस्ट में परिणामों को कई श्रेणियों में बांटा गया है। इससें सबसे ज्यादा सर्च की गईं शख्सियतें, सवाल, गाने, स्पोर्ट्स इवेंट्स की लिस्ट भी शामिल हैं।
यहां देखें गूगल का वीडियो- https://trends.google.co.in/trends/yis/2018/IN/
रिकॉर्डतोड़ कमाई कर चुकी है 2.0
सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्म 2.0 देश में 29 सितम्बर को रिलीज हुई थी। बॉलीवुड सुपरस्टार रजनीकांत की रोबोट 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री करते हुए रिकॉडतोड़ कमाई की थी। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ट्रेंड एनालिसिस्ट रमेश बाला के ट्वीट के अनुसार फिल्म ने सिर्फ 12 दिन के भीतर 600 करोड़ रुपए का जादुई आंकड़ा छू लिया था।
सबसे ज्यादा सर्च की गईं फिल्मों की टॉप टेन लिस्ट में अवेंजर्स-इनफिनिटी वॉर, टाइगर जिंदा है, संजू, पद्मावती, ब्लैक पैंथर, धड़क व डेडपूल-2 भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:- 2.0 मूवी पर क्या बोली जनता, खुद देख लीजिए
सबसे ज्यादा सर्च किया गया फीफा वर्ल्ड कप
इंडिया में इंटरनेट पर ओवरऑल सर्च रिजल्ट्स की बात करें तो फीफा वर्ल्ड कप 2018 को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। इसके बाद लाइव स्कोर को सर्च किया गया है। तीसरे नंबर पर आईपीएल 2018 सर्च किया गया। लोगों में आईपीएल मैचों को लेकर उत्साह देखा गया। चौथे नंबर पर कर्नाटक इलेक्शन रिजल्ट्स सर्च किए गए। बालवीर सर्च रिजल्ट में पांचवें नबंर पर रहा।
इन सवालों के जवाब जानना चाहते हैं भारतीय
गूगल के सर्च रिजल्ट्स काफी मजेदार भी हैं। इसमें ऐसे सवालों के बारे में भी बताया गया है, जिसके जवाब भारतीय सबसे ज्यादा जानना चाहते हैं। इसमें पहले नंबर पर जो सवाल सबसे ज्यादा सर्च किया गया उसमें ‘व्हाट्सअप पर स्टिकर्स कैसे भेजा जाए’ पहले नंबर पर था। इसके बाद मोबाइल नंबर को आधार से कैसे लिंक किया जाए, दूसरे नंबर पर व रंगोली कैसे बनाई जाए, तीसरे नंबर पर रहा। भारतीयों ने मोबाइल नंबर पोर्ट करना, बिटक्वाइन में इंवेस्ट कैसे किया जाए, भी काफी सर्च किया।
यह भी पढ़ें : नानी तेरी मोरनी : सबसे छोटी वीरता पुरस्कार विजेता की कहानी
सबसे ज्यादा सर्च की गईं यह प्रमुख हस्तियां
अपने अनोखे अंदाज में आंख मारने वालीं प्रिया प्रकाश वॉरियर को इंटरनेट पर भारतीयों ने सबसे ज्यादा सर्च किया। दूसरे नंबर पर प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास सर्च किए गए। तीसरे नंबर पर डांसर सपना चौधरी रहीं। सपना का डांस यूट्यूब पर बेहद लोकप्रिय है। चौथे नंबर पर हाल ही में शादी करने वालीं प्रियंका चोपड़ा रही हैं। पांचवें नंबर पर सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा रहे हैं। टॉप टेन लिस्ट में सारा अली खान, सलमान खान, मेगन मार्कल, अनूप जलोटा, बोनी कपूर जैसी शख्सिसतें भी हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
