पूर्व भारतीय वायुसेना प्रमुख एवाई टिपनिस ने कहा-बहुत अच्छी तरह से प्लान करके भारतीय वायुसेना ने किया हमला

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 फाइटर्स विमानों ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। भारतीय वायुसेना की तरफ से की गई इस कार्रवाई पर पूर्व चीफ एयर स्टॉफ, एयर चीफ मार्शल एवाई टिपनिस ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी तरह से प्लान किया गया हमला है और यह बताता है कि भारत के सहने की भी एक सीमा है।
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा कि अभी बताया गया है कि 12 मिराज जेट ने 4 आतंकी हमलों को तबाह कर दिया है। अगर यह सच है तो यह बड़ी बात है क्योंकि लोगों ने इस बारे में सोचा तक नहीं था। उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि अब भारत सिर्फ पाकिस्तान के किए गए कामों पर भारत सिर्फ प्रतिक्रिया नहीं देगा बल्कि एक्शन भी करेगा।
12 मिराज जेट ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी बेस पर हमला किया
आपको बताते चले कि भारतीय वायुसेना के 12 मिराज जेट ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी बेस पर हमला किया और उन्हें बर्बाद कर दिया। विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि हमारे पास खुफिया इनपुट थे कि जैश-ए-मोहम्मद फिर से आतंकी हमला करने की साजिश कर सकता है। इसके लिए फियादीन आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही थी और वो देश में कहीं भी हमला करने की साजिश रच रहे थे। इसलिए भारत ने पहले ही कदम उठाकर बालाकोट में स्थित जैश—ए—मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी कैंप को नष्ट कर दिया।
मौलाना युसुफ अजहर उर्फ उस्ताद गौहरी भी मारा
विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि आज सुबह बालकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी कैंप को भारतीय वायुसेना ने खत्म किया। इस आतंकी हमले में जैश-ए-मोहम्मद के बड़ी संख्या में आतंकी, ट्रेनर, सीनियर कमांडर और जेहादी मारे गए।
विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि भारतीय वायुसेना के हमले में जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर का रिश्तेदार मौलाना युसुफ अजहर उर्फ उस्ताद गौहरी भी मारा गया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
