Home /
top-story-of-the-day /
Due to Corona these banks allowed customers not to deposit EMI for 3 months
इन बैंकों ने ग्राहकों को 3 महीने तक EMI जमा नहीं करने की सुविधा दी
Posted By: Ashutosh Ojha
Last updated on : April 01, 2020

कोरोना के चलते पूरे विश्व के साथ साथ भारत की अर्थव्यवस्था भी अब संकट में दिखती नजर आ रही है। लेकिन इसी बीच कोरोना से जूझते भारतीय लोगों के लिए एक राहत देने वाली खबर भी आ गयी है।
जनता की परेशानियों को दूर करते हुये बैंकों ने लोन की EMI तीन महीने तक नहीं देने की सुविधा सभी ग्राहकों को देनी शुरू कर दी है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI, PNB, BoB, IOC, यूको बैंक, सिंडीकेट बैंक, इंडियन बैंक, IDBI बैंक और सेंट्रल बैंक ने EMI तीन महीने टालने के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं।
इनके मुताबिक, अगर आप मार्च की EMI दे चुके हैं तो सिर्फ 2 महीने तक के लिए छूट मिलेगी। लॉकडाउन और कोरोना संकट को देखते हुए RBI ने 3 महीने तक के लिए EMI से छूट का एलान किया था। ये छूट हाउसिंग लोन, ऑटो लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन पर लागू होगी।
बैंकों की गाइडलाइंस के अनुसार, EMI नहीं देने की सुविधा सभी कर्जदारों को मिलेगी। अगर EMI नहीं देनी है तो उसके लिए लोन धारकों को कुछ नहीं करना है। अगर कर्ज धारक लोन की EMI देना चाहते हैं तो उन्हें अपने बैंकों को सूचित करना होगा। लोन की EMI पर मिलने वाली यह छूट 1 मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक पड़ने वाली EMI पर ही लागू होगी।
अगर मार्च में EMI का भुगतान बैंक को कर दिया है तो लोन की EMI पर मिलने वाली छूट अप्रैल से मई तक मिलेगी। गाइडलाइंस के अनुसार, EMI टालने की सुविधा लेने से लोन की अवधि तीन महीने बढ़ जाएगी। तीन महीने के दौरान लगने वाला ब्याज आगे वसूला जाएगा।
#Corona
#banksallowed
#customers
#depositEMI
#indianbanks
#relieffund
#indiafightcorona
#coronahindinews
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
