पटना NMCH में दिखा कोरोना का कहर, 87 डॉक्टर हुए कोरोना संक्रमित

बिहार की राजधानी पटना के NMCH(नालंदा मेडिकल कॉलेज) में एक साथ 87 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गए
हैं। रविवार को बिहार में कोरोना संक्रमण के 352 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसमें
से सबसे ज्यादा मरीज NMCH के हैं। इसी के साथ अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर
1074 हो गई है।
जूनियर डॉक्टर्स, इंटर्न और पीजी छात्र हुए कोरोना संक्रमित
बताया जा रहा है कि NMCH के संक्रमित डॉक्टर्स आईएमए के राष्ट्रीय सेमिनार नैटकॉन में शामिल होने गए थे। जहां से लौटने पर विशेष जांच शिविर लगाकर डाक्टरों की जांच कराई गई थी इसमें 87 लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। सेमिनार में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या का दायरा बढ़ने का खतरा लगातार बना हुआ है। यह भी बताया जा रहा है कि NMCH में 110 से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं, जिसमें 87 डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश में अब तक नौ करोड़ से अधिक हुई कोरोना की सैंपलिंग
पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने जानकारी दी है कि ‘’पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 87 डॉक्टरों की कोरोना
रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी में या तो कोरोना के लक्षण ही नहीं है, या फिर कुछ में हल्के लक्षण दिखाई दिए
हैं। सभी को अस्पताल परिसर में ही आइसोलेट किया गया है’’।
बिहार में कोरोना रिकवरी रेट 98.19%
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1074 है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 27 लोगों ने कोरोना को मात दी है। अब तक कुल 714358 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना रिकवरी दर 98.19 फीसदी है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
