छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत, रमन सिंह ने दिया इस्तीफा
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे आ चुके हैं और कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस के खाते में 68 सीटें आई हैं और वहीं भाजपा सिर्फ 15 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी है।
इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी को 02 सीटों पर और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के उम्मीदवार पांच सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल हुए हैं।
भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को 43 फीसदी, भाजपा को 33 फीसदी, जेसीसीजे को 7.6 फीसदी, आईएनडी को 5.9 फीसदी, बसपा को 3.9 फीसदी वोट प्राप्त हुए हैं।
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को तीन हिंदी भाषी राज्यों में सफलता मिली है। राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ तीनों प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। वहीं तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट ने बहुमत से जीत दर्ज करते हुए। अपनी-अपनी सरकार बनाने का रास्ता साफ कर लिया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
