उत्तर भारत में तूफान ने मचाई तबाही, 80 लोगों की मौत

उत्तर भारत में तूफान ने मचाई तबाही, गई 80 लोगों की जान
पिछले कुछ समय से अपनी तपिश से लोगों को तपाने वाली गर्मी में बुधवार को बदलाव आया। मौसम ने अचानक करवट बदली और देश के कई हिस्सों में इसका असर देखने को मिला। देश के उत्तर भारत के इलाकों में अचानक घने बादल छाने लगे और बारिश से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया। इस बारिश ने गर्मी से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को तो राहत दी लेकिन देश के कई राज्यों में तबाही को मंजर भी देखने को मिला। कुदरत के इस कहर में अभी तक 80 लोगों की जान चली गई। इस तबाही ने मुख्य रूप से राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली को प्रभावित किया है। राजस्थान की अगर बात करें तो यहां तेज आंधी के कारण बुधवार को कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और पचास से ज्यादा लोग घायल हो गए। खबर है कि 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवाओं की वजह से राज्य के अलग-अलग हिस्सों बहुत बर्बादी हुई। वहीं पश्चिम बंगाल की बात करें तो वहां बिजली और दीवार गिरने की दो चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और बिजनौर में बुधवार को आए आंधी-तूफान में चार लोगों की मौत बताई जा रही है, जिसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। रामपुर में एक पेड़ के नीचे दबने से महिला की मौत हो गई। मथुरा में तूफान से कई लोगों के मरने की खबर है। इस कहर से आगरा में 36 लोगों की मौत हो गई, वहीं 24 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
दुनियाभर में सेना पर खर्च बढ़ा, चीन का रक्षा खर्च भारत से 3.6 गुना अधिक
वैश्विक स्तर पर रक्षा खर्च 2017 में बढ़कर 1,739 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। भारत और चीन दुनिया में सैन्य खर्च वाले पांच अग्रणी देशों में शामिल हैं और वैश्विक स्तर पर रक्षा खर्च का 60 प्रतिशत इन पांच देशों द्वारा ही किया जा रहा है। स्वीडन की हथियारों की निगरानी करने वाली स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट (एसआईपीआरआई) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। एसआईपीआरआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले दो दशक से सैन्य खर्च लगातार बढ़ रहा है। वर्ष 2017 में रक्षा खर्च में अग्रणी पांच देशों में अमेरिका, चीन, सऊदी अरब, रूस और भारत शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 में वैश्विक स्तर पर रक्षा खर्च 2016 की तुलना में 1.1 प्रतिशत बढ़कर 1,739 अरब डॉलर पर पहुंच गया। एसआईपीआरआई के संचालन बोर्ड के प्रमुख जैन इलियासन ने कहा कि दुनिया भर में रक्षा खर्च में लगातार हो रही बढ़ोतरी चिंता की बात है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन का सैन्य खर्च अनुमानत : 228 अरब डॉलर है जो एशिया और ओशियाना क्षेत्र में कुल रक्षा खर्च का 48 प्रतिशत बैठता है। यह क्षेत्र में खर्च में दूसरे नंबर पर रहे भारत से 3.6 गुना अधिक है। 2017 में भारत का रक्षा खर्च 63.9 अरब डॉलर रहा जो 2016 की तुलना में 5.5 प्रतिशत अधिक है। यह 2008 से 45 प्रतिशत ज्यादा है।
CSK ने किया सचिन तेंदुलकर का अपमान, भड़क गए फैंस और सुनाया ये फरमान
चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक फोटो डाली गई है और उस फोटो में सचिन और रैना एक साथ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर पर एक कैप्शन लिखा गया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर के फैंस ने सीएस के को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। इस फोटे के कैप्शन में सचिन और रैना को रमेश और सुरेश के कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है। आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर के पिता का नाम रमेश तेंदुलकर था। जिसकी वजह से सचिन का पूरा नाम सचिन रमेश तेंदुलकर है। इसी ट्वीट की वजह से सचिन तेंदुलकर के फैंस भड़क गए हैं और उन्होंने सीएसके को ट्रोल करना शुरू कर दिया सोशल मीडिया के सभी ट्विटर यूजर्स ने इस ट्वीट पर सीएसके को खूब लताड़ लगाई है। कुछ फैंस ने कहा है कि इस ट्वीट के बाद चेन्नई की टीम को लाइफाइम के लिए आइपीएल से बैन कर देना चाहिए। तो वहीं कुछ फैंस चेन्नई के ट्विटर हैंडल को बैन करने की बात कर रहे हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
