7th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों को दिया सरकार ने ये तोहफा

भारतीय रेलवे में काम करने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। रेल कर्मी और रनिंग स्टाफ लंबे समय से 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे। रेल मंत्रालय ने उनके भत्ते को दोगुना करने पर सहमति दे दी है। अब तक रनिंग स्टाफ यानि लोको पायलट, असिस्टेंट लोकोपायट, गार्ड्स को हर 100 किलोमीटर के लिए 250 रुपये मिलते थे, लेकिन अब भत्ता दोगुना किए जाने के बाद उन्हें 528 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा केंद्र सरकार ने शिक्षकों, विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार, फाइनेंस ऑफिसर समेत कई अन्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय ने शिक्षकों, रजिस्ट्रार, फाइनेंस ऑफिसर और विश्वविद्यालय तथा कॉलेजों में तैनात परीक्षा नियंत्रकों को मिलने वाले भत्ते को पुन: संशोधित करने का फैसला किया है। इन सभी के भत्तों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत संशोधित किया जाएगा।
इसके तहत केंद्र की तरफ से पोषित डिम्ड यूनिवर्सिटी भी तैनात कर्मचारियों के भी वेतन को संशोधित किया जाएगा। केंद्र सरकार के इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। ऐसी संभावना है कि इससे 30,000 कर्मचारियों को फायदा पहुंचेगा। वहीं डीम्ड यूनिवर्सिटी के 5550 कर्मचारियों को भी फायदा पहुंचेगा।
यह भी पढ़ें : योगी सरकार का बड़ा ऐलान, यहां बनेगा दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे
खबरों की मानें तो जल्द ही रेलवे के कर्मचारियों के लिए प्रमोशन पाना भी आसान हो जाएगा। दरअसल रेलवे के कर्मचारी संगठन ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन काफी समय से मंत्रालय से मांग कर रहा था कि रेलवे में ऐसे कर्मचारी जो अपने पद की तुलना में काफी अधिक पढ़े लिखे हैं उन्हें परीक्षा देर कर पदोन्नति में मौका दिया जाए। संगठन की इस मांग पर रेल मंत्रालय ने सहमति जता दी है। रेल मंत्री की ओर से इस मांग पर जल्द से जल्द कदम उठाए जाने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: कुम्भ मेले में श्रद्धालुओं को खूब पसंद आ रहा ओडीओपी का उत्पाद
गौरतलब है कि रेल मंत्री पियूष गोयल ही वित्त मंत्रालय का भी कार्यभार देख रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही रेल कर्मियों की इस बड़ी मांग को सरकार से स्वीकृति मिल जाएगी। ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा के अनुसार रेल कर्मचारी काफी समय से 7th pay commission के तहत रनिंग अलाउंस दिए जाने के की मांग कर रहे थे। मंत्रालय के सामने जब यह मुद्दा रखा गया तो मंत्रालय ने 525 रुपये प्रति 100 किलोमीट की दर से रनिंग अलाउंस देने पर सहमति जता दी।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
