7 साल का बच्चा एक साल में कमा रहा है 155 करोड़ रुपये, करता है ये काम
ज्यादातर बच्चे जिस उम्र सिर्फ शरारतें करने में सारा वक्त निकाल देते हैं, उस उम्र में एक बच्चा अपना काम करके अरबपति बन गया है। इस बच्चे ने अपने यूट्यूब चैनल से साल 2018 में 22 मिलियन डॉलर यानि 155 करोड़, 30 लाख, 90 हजार रुपये की। सात साल के रियान Forbes के टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर की लिस्ट में नंबर एक पर हैं।
ये बच्चा न तो कोई एक्टर है और न ही कोई सिंगर। अमेरिका का रहने वाला रियान खिलौनों के रिव्यू करता है और उनका वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट करता है। इस काम से उसने एक साल में 22 मिलियन डॉलर की कमाई की है। रियान के यूट्यूब चैनल का नाम Ryan Toys Review है और इसके सब्सक्राइबर की संख्या 1,738,074 (खबर लिखे जाने तक) है।
फॉक्स न्यूज की खबर के मुताबिक, रियान सिर्फ चार साल का था जब उसने अपना यू-ट्यूब चैनल शुरू किया था। उसके माता-पिता ने उसे प्रेरित किया और फिर उसने अपना यू-ट्यूब चैनल बनाया। अब कई पेरेंट्स इस चैनल को पसंद कर रहे हैं और रियान के रिव्यू देखने के बाद ही अपने बच्चों को खिलौने दिलाते हैं।
अक्टूबर में एनबीसी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में रियान ने कहा था कि उन्हें बच्चे इसलिए इतना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि वो एंटरटेनिंग और फनी हैं। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रियान के कैसे इतनी सी उम्र में कमाई के मामले में सुपरस्टार बन गए हैं।
रियान के सबसे पॉपुलर वीडियो को 934,602,459 व्यूज मिल चुके हैं। Ryan ToysReview अब इतना पॉपुलर है कि रियान के पास अब खुद की टॉय लाइन लॉन्च कर ली है। रियान के इस लाइन में सबसे पॉपुलर टॉय जायंट मिस्ट्री एग है जिसमें अलग-अलग तरह के टॉयज भरे हुए हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
