69000 शिक्षक भर्ती: कटऑफ के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट कल सुबह सुनाएगा फैसला

उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षकों की भर्ती (69,000 Assistant Teachers) की चल रही भर्ती में सरकार ने 31,277 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली है। उत्तर प्रदेश सरकार ने यह भर्ती (69000 Assistant Teachers) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेशानुसार ही की है। इस भर्ती प्रक्रिया के पूरी होने के बाद अब शेष पदों को लेकर अभ्यर्थी बहुत ही उत्सुक है और उत्तर प्रदेश में खाली चल रहे पदों पर जल्द ही भर्ती (69000 Assistant Teachers) कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से आदेश आने के लिए महीनों से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए आखिरकार वह समय आ ही गया है जब कोर्ट की तरफ से फैसला सुनाया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में जस्टिस यूयू ललित की बेंच बुधवार की सुबह फैसला सुनाएगी।
69000 शिक्षक भर्ती: दीपावली के बाद सुप्रीम कोर्ट से कटऑफ के मुद्दे पर आदेश आने की उम्मीद
बता दें, बीते दिनों 31 हजार शिक्षकों की भर्ती (69000 Assistant Teachers) में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने किसी भी प्रकार की रोक से भी इंकार कर दिया था। वहीं, कटऑफ सहित अन्य मुद्दों की बहस सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में 24 जुलाई को ही पूरी हो गई थी। कोर्ट (Supreme Court) की तरफ से अभी तक फैसला नहीं सुनाया गया था। इस भर्ती (69,000 Assistant Teachers) में अभी तक फैसला न सुनाए जाने की वजह से अभ्यर्थियों में जहां बहुत नाराजगी देखी जा रही है तो वहीं एक उम्मीद भी बनी हुई थी। ऐसे में अब बुधवार को आने वाला फैसला शिक्षामित्रों से लेकर चयनित अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला करेगा।
UP TGT-PGT 2020: पहली बार इतनी बड़ी भर्ती, जानें किस विषय में कितने पद

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) को शिक्षामित्रों के लिए 37 हजार पदों को रिजर्व रखकर भर्ती करने का आदेश पहले ही दिया था। यूपी सरकार (Uttar Pradesh Government) उसी क्रम में भर्ती (69000 Assistant Teachers) प्रक्रिया को पूरी करा ली है और अध्यापकों को विद्यालयों में तैनाती भी दे दी गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के बाद करीब 28 हजार पद ही भर पाए हैं। जहां हजारों की संख्या में पद इस भर्ती (69000 Assistant Teachers) में खाली हुए है तो वहीं पुराने पदों को लेकर अभ्यर्थियों में पहले से ही काफी उत्सुकता बनी हुई है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से आने वाला आदेश ही इस शिक्षक भर्ती (69000 Assistant Teachers) की दिशा तय कर करेगा और अभ्यर्थियों का भविष्य भी।
इस भर्ती में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश का इंतजार उत्तर प्रदेश के हजारों अभ्यर्थी कर रहे हैं। आखिरकार उन्हें इंतजार भी क्यों न हो जब डेढ़ साल के बाद उन्हें नौकरी में आने का मौका मिला है। विभाग की तरफ से फाइनल लिस्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया तक पहुंचने के बाद भी उन्हें अपने घरों को वापस होना पड़ा था। अब ऐसे में सिर्फ सबकी आशा सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से ही है।
69 हजार शिक्षक भर्ती: हाईकोर्ट ने दिव्यांगजनों को आरक्षण कम दिए जाने पर मांगा जवाब

बता दें, इस शिक्षक भर्ती (69000 Assistant Teachers) के कई केस पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सुनवाई करते हुए 24 जुलाई 2020 को ऑर्डर रिजर्व कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की तरफ से आदेश सुरक्षित किए जाने के बाद आज भी हजारों अभ्यर्थी फाइनल आदेश का इंतजार कर रहे हैं। इस भर्ती (69000 Assistant Teachers Recruitment) के कई मुद्दे पर हुई सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सभी केस को एक ही याचिका के साथ में टैग कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने SLP(c)-6841/2020 राम शरण मौर्य अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के साथ में सभी केसों पर सुनवाई 24 जुलाई को कर चुका है।

दोनों पक्षों के लिए मायने रखेगा आदेश
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने प्रदेश के करीब 37 हजार शिक्षामित्रों (Shiksha Mitra) के लिए पदों को रिजर्व करने का आदेश दिया है। इसी आदेश के हिसाब से योगी सरकार भर्ती (69000 Assistant Teachers) भी प्रक्रिया पूरी कर चुकी है। 31 हजार पदों पर भर्ती पूरी होने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से कटऑफ के मुद्दे को लेकर आने वाले फैसले पर सबकी नजर बनी हुई है। इस भर्ती में सबसे अहमद कटऑफ (Cutoff) का मुद्दा है। इस भर्ती (69000 Assistant Teachers) में अभी 28 हजार पद ही भरे गए हैं। अभी भी इस शिक्षक भर्ती (69000 Assistant Teachers) में 44 हजार के आसपास शिक्षकों के पद खाली पड़े हुए हैं।
ऐसे में यह मुद्दा शिक्षामित्रों (Shiksha Mitra) से लेकर चयनित अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही मायने रखता है। बता दें, कटऑफ का ही मुद्दा इस भर्ती (69000 Assistant Teachers) का भविष्य तय करेगा। अगर शिक्षामित्रों (Shiksha Mitra) के पक्ष में निर्णय आता है, तो अब शेष पदों की लिस्ट फिर से नए तरीके से ही तैयार करनी होगी। अगर उनके पक्ष नहीं आता है, तो फिर कटऑफ लिस्ट पुरानी वाली ही रह सकती है। हालांकि एमआरसी (MRC) का मुद्दा बहुत ही गंभीर हो सकता है। इस मुद्दे पर भी अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग (OBC Commission) भी बहुत सख्त है। ओबीसी आयोग ने इस शिक्षक भर्ती (69000 Assistant Teachers) पर स्टे लगा रखा है।
इस भर्ती (69000 Assistant Teachers) से बाहर हुए करीब 15 हजार ओबीसी वर्ग (OBC) के अभ्यर्थी भी उम्मीद लगाए हुए है कि उन्हें भी इस शिक्षक भर्ती (69000 Assistant Teachers) में मौका मिलेगा। बता दें, इस शिक्षक भर्ती (69000 Assistant Teachers) में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से एक जून को 67,867 चयनित अभ्यार्थियों की लिस्ट जारी की जा चुकी है। वहीं, इस भर्ती (69000 Assistant Teachers) की वजह से चयनित नहीं हुए प्रदेश के हजारों अभ्यर्थियों के लिए यह भर्ती (69000 Assistant Teachers) काफी महत्व रख रही है।
69000 शिक्षक भर्ती: आरक्षण में हुए खेल का खुलासा, जनरल और OBC की कटऑफ में सिर्फ .38 नंबर का अंतर
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
