जल्द शुरू होंगी 26 नई अमृत भारत ट्रेनें: जानें रूट और सुविधाएँ

amrit-bharat-train

अमृत भारत ट्रेनें देश के प्रमुख राज्यों को आपस में जोड़ने जा रही हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, दिल्ली, मुंबई और पुणे जैसे बड़े महानगरों को भी ये ट्रेनें कवर करेंगी। रेल मंत्रालय ने 26 नई अमृत भारत ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इनमें से तीन ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे को मिली हैं।

अयोध्या और गोरखपुर के रास्ते आनंदविहार (दिल्ली) से दरभंगा के बीच चल रही अमृत भारत ट्रेन की सफलता से उत्साहित रेल मंत्रालय ने देशभर में ऐसी 26 और ट्रेनें चलाने की कवायद शुरू कर दी है। अमृत भारत ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, दिल्ली, मुंबई और पुणे आदि बड़े महानगरों को भी जोड़ेगी।

रलवे ने सभी जोन को चिट्ठी लिखकर आपस में समन्वय स्थापित कर समय सारिणी तैयार करने का निर्देश दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) की झोली में भी तीन अमृत भारत ट्रेनें आई हैं। रेलवे प्रशासन ट्रेनों की समय सारिणी तैयार करने में जुट गया है।

यूपी के लोगों की मांग होगी पूरी, ट्रेन से आसानी से जा सकेंगे पुरी

पूर्वोत्तर रेलवे में गोरखपुर से बांद्रा, छपरा से अमृतसर और गोमतीनगर से मलातीपाटपुर स्टेशन पुरी के पास ही स्थित है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के लोगों को पुरी की राह आसान हो जाएगी। पूर्वांचल के लोग पुरी तक ट्रेन चलाने की मांग करते आ रहे हैं। यह ट्रेन गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

चयनित सभी ट्रेनें खासकर उन राज्यों में चलाई जाएंगी, जहां से सर्वाधिक कामगार देश के बड़े शहरों में आवागमन करते हैं। आगे-पीछे दोनों तरफ इंजन लगी पुश-पुल तकनीक पर आधारित सुविधा संपन्न अमृत भारत ट्रेनों में सिर्फ स्लीपर और जनरल कोच लगाए जाएंगे।

अमृत भारत ट्रेन की विशेषताएं

  • दोनों तरफ इलेक्ट्रिक इंजन, चलने पर कम हिलेगी ट्रेन।
  • 22 कोच वाली अमृत भारत की गति 130 किमी प्रति घंटा है।
  • कुल 1834 यात्री कर सकेंगे यात्रा।
  • सभी कोच में सीसी कैमरे होंगे।
  • दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप, फोल्ड होने वाले स्नैक टेबल होंगे।
  • स्लीपर श्रेणी में दिव्यांगजन के लिए अलग उन्नत शौचालय होगा।
  • यात्री घोषणा एवं सार्वजनिक सूचना प्रणाली, रेडियम रोशनी

इन शहरों के बीच चलेगी अमृत भारत

  • पुरी से पुणे
  • दिल्ली से सहरसा
  • तिरुनेवेली से शालीमार
  • एलटीटी से बनारस
  • एलटीटी से समस्तीपुर
  • पुणे से दानापुर
  • पुणे से छपरा
  • दरभंगा से नई दिल्ली
  • एलटीटी से सीतामढ़ी
  • गोमतीनगर से मलातीपाटपुर
  • भगत की कोठी से गोरखपुर
  • अजमेर से रांची
  • हावड़ा से बेंगलुरु
  • तांब्रम से संतरागाछी
  • रानी कमलापति से पाटलिपुत्र
  • पुरी से उधना
  • अमृतसर से सहरसा
  • दरभंगा से न्यू दिल्ली
  • उधना से भागलपुर
  • एलटीटी से भागलपुर
  • अगरतला से सिकंदराबाद
  • छपरा से अमृतसर
  • गया से कोयंबटूर
  • गोरखपुर से बांदा
  • मुजफ्फरनगर से पुणे
  • उधना से बरौनी

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.