आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ट्रम्प का भारत को इससे अच्छा समर्थन नहीं मिल सकता

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इन दिनों पाकिस्तान से काफी ज्यादा नाराज है। वो अपने ट्वीट के माध्यम से पाकिस्तान के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। दरअसल ट्रम्प की नाराजगी इस बात से है कि उनके देश ने पाकिस्तान की इतनी आर्थिक सहायता की लेकिन उसके बदले में पाक ने कोई मदद नहीं की। इसी बीच एक ऐसी खबर आ रही है, जिसने पाकिस्तान के गुस्से की आग में घी डालने का काम किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक ट्वीट कर भारत की आतंकवाद की लड़ाई में सहयोग करने का पूरा आश्वासन दिया है। इससे पहले भी ट्रम्प प्रशासन ने मुंबई आतंकी हमले के बारे में ट्वीट करते हुए इसके गुनहगारों का सुराग देने वालों को 50 लाख डॉलर देने की बात कही थी।
'आतंकवादियों को कभी जीतने नहीं देंगे'
ट्रम्प ने अपने ट्वीट में कहा कि मुंबई आतंकी हमले में छह अमेरिकी नागरिकों समेत 166 निर्दोष लोग मारे गए थे। हम आतंकवादियों को कभी जीतने नहीं देंगे और न ही उन्हें अपनी जीत के करीब आने देंगे। अमेरिका में 26/11 की बरसी पर आतंकवादी हमले के पीड़ितों के लिए एक कार्यक्रम भी आयोजित का गया था। जिसमें अमेरिका के आतंकवाद विरोधी कार्यक्रम के एक शीर्ष अधिकारी ने पाकिस्तान से लश्कर ए तैयबा व दूसरे आतंकवादी संगठनों व आतंकियों को न्याय को न्याय के कठगरे में पेश करनी की बात कही है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के आतंकवाद निरोधक समन्वयक नाथन सेल्स ने अपने बयान में कहा है कि उनका देश पाकिस्तान से दोषियों को सजा दिलाने व अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाने की मांग करते हैं। इस मौके पर विदेश मंत्रालय ने मुंबई आतंकवादी हमले को लेकर कोई भी सुराग देने वाले को 50 लाख डॉलर का ईनाम देने की घोषणा की थी।
यह खबर भी पढ़ें- बेटे को प्ले स्कूल के बजाय आंगनबाड़ी भेज रही यहां की डीएम
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
