एक जून से रेलवे देने जा रहा यात्रियों को ये बड़ी सौगात

कोरोना वायरस (Corona virus) की चलते लागू लॉकडाउन (Lockdown) में रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) केवल कुछ ही ट्रेनों को संचालित कर रहा है। इसमें श्रमिक स्पेशल ट्रेनें (Shramik Special Trains) और स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) शामिल हैं। अब रेलवे नया नियम लेकर आया है, जिसके अनुसार अब एक जून से टाइम टेबल के हिसाब से 200 नॉन एसी ट्रेनें संचालित की जाएंगी। इसके लिए जल्द ही ऑनलाइन बुकिंग (Online Ticket Booking) भी शुरू हो जाएगी। अभी रेलवे ने ये घोषणा नहीं की है कि ये ऑनलाइन बुकिंग कब से शुरू होंगी। लेकिन ये बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही कराई जा सकती हैं।
यह खबर भी पढ़ें: आत्मनिर्भर भारत: MSME को बड़ा सहारा, इनकम टैक्स रिटर्न की तारीख बढ़ी
टाइम टेबल के हिसाब से चलेंगी ट्रेनें
इस बारे में केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goel) की ओर से बयान जारी हुआ है। देशभर में पैसेंजर ट्रेनों के संचालन न होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग श्रमिक स्पेशल ट्रेनों (Shramik Special Trains) और स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) के जरिए ही अपने घर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इन ट्रेनों में सफर के लिए भी काफी मारामारी है। इनके टिकट भी आसानी से नहीं मिल पा रहे हैं। इसको देखते हुए रेलवे ने ये फैसला लिया है। एक जून से रेलवे के टाइम टेबल के अनुसार इस ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। हालांकि अभी रेलवे ने इसकी ऑनलाइन बुकिंग (Online Ticket Booking) को लेकर कोई सूचना नहीं दी है। उम्मीद की जा रही है कि अगले एक-दो दिनों में रेलवे इसकी ऑनलाइन बुकिंग को खोल देगा, जिससे पूरे देश में यात्री टिकट की बुकिंग करा सकेंगे।
रेल मंत्री ने जारी किया बयान
रेल मंत्री ने अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि उनकी राज्य सरकारों से अपील है कि वो अपनी तरफ से मजदूरों व कामगारों की सहायता करें। राज्य सरकारें मजदूरों को नजदीकी मेनलाइन स्टेशन के पास पंजीकृत कर उसकी सूची रेलवे को सौंप दें, जिससे हम और अधिक संख्या में श्रमिक स्पेशल ट्रेन (Shramik Special Trains) चला सकें। उन्होंने मजदूरों से भी अपील की है कि वे परेशान न हों सरकार उन्हें जल्द ही आपके घर तक पहुंचा देगी। आपको बता दें कि बड़ी संख्या में देशभर में फंसे मजदूर इस वक्त पैदल ही अपने घरों की ओर जाते दिख रहे हैं। इसको लेकर केन्द्र और राज्य सरकारों की काफी किरकिरी भी हो रही है।
यह खबर भी पढ़ें: आज ही के दिन भारत में चली थी पहली पैसेंजर ट्रेन, अब है लोगों की लाइफलाइन

नहीं मिलेंगे स्टेशन पर टिकट
रेलवे की ओर से चलाई जा रही 200 नॉन स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन आईआरसीटीसी वेबसाइट या फिर एप के जरिए ही हो सकेगी। अभी रेलवे स्टेशन पर बने काउंटर को नहीं खोलेगा। साथ ही अभी प्लेटफॉर्म टिकट भी जारी नहीं होंगे। रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) के अनुसार ऑनलाइन टिकट (Online Ticket Booking) और उसका शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। इस ट्रेन के बारे में कुछ अधिकारियों ने जानकारी दी है कि ये ट्रेनें ज्यादातर लंबी दूरी की होंगी। रेलवे की कोशिश रहेगी कि ये ट्रेनें छोटे स्टेशनों को भी जोड़ती हुई चलें। जिससे वहां के कामगारों को घर पहुंचने के लिए फिर से भटकना न पड़े। इन ट्रेनों की ओर से फंसे हुए लोगों को जल्द घर पहुंचाने की कोशिश की जाएगी।
कई बार आदेश बदल चुका है रेलवे
हालांकि ये कोई नया फैसला नहीं है, इससे पहले 1 मई से लगातार रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) की ओर से कोई न कोई नया आदेश सामने आ रहा है। साथ ही रेलवे कई बार अपने आदेशों को वापस भी ले चुका है। अभी 11 मई को केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goel) ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि 12 मई से देशभर में 15 जोड़ी ट्रेनों का संचालन होगा। वहीं 11 मई की शाम से इन ट्रेनों के टिंकट की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। लेकिन बाद में रेलवे ने इन ट्रेनों के संचालन की योजना को रद्द कर दिया। अभी देश में केवल श्रमिक स्पेशल ट्रेन (Shramik Special Trains) और स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) का ही संचालन 1 मई से हो रहा है। 200 ट्रेनों के चलते से अभी संचालित हो रहीं चुनिंदा ट्रेनों से दबाव कम होगा।
यह खबर भी पढ़ें- Corona Virus: भारतीय डाक ने संभाला रैपिड टेस्ट किट पहुंचाने का जिम्मा

यात्रियों के लिए लागू होंगे ये नियम
नॉन एसी ट्रेनों में यात्रा करने के लिए रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) अपने पुराने नियमों को जारी रख सकता है। जिसके अनुसार यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पूरी तरह से पालन करना होगा। वहीं ये टिकट सिर्फ ऑनलाइन (Online Ticket) ही बुक कराए जा सकेंगे। इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए मुसाफिरों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। जिससे कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण का खतरा कम रहे। हालांकि मास्क न होने की स्थिति में यात्रियों को अंगौछा या रुमाल बांधने की इजाजत होगी। वहीं अगर किसी यात्री में महामारी का कोई लक्षण नजर आ रहा है तो उसे ट्रेन में यात्रा नहीं करने दी जाएगी। यात्रियों को स्टेशन पर एक घंटे पहले ही पहुंचना होगा। इस दौरान यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। ऐसी ट्रेनों में यात्रियों को कंबल-चादर की सुविधा नहीं मिलेगी। वहीं खाने पीने का सामान भी ट्रेनों में उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।
इससे पहले रखी थी पता बताने की बाध्यता
रेलवे की ओर से लगातार यात्रियों के लिए कई नए नियम भी जारी हो रहे हैं। अभी 15 मई को ही रेलवे ने को बड़ा फैसला लेते हुए सभी यात्रियों के लिए अपने गंतव्य स्थल का पता फॉर्म में भरना अनिवार्य कर दिया है। रेलवे ने कोरोना वायरस (Corona virus) के संक्रमण का खतरा कम करने के प्रयास से ये निर्णय लिया था। अभी देश में चल रहीं श्रमिक स्पेशल ट्रेनें (Shramik Special Trains) और स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अपने गंतव्य की जानकारी देना जरूरी कर दिया गया है। इस नए नियम की वजह से यात्री के बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है। अगर कोई विपरीत परिस्थिति होती है तो उस यात्री की पहचान हो सकती है। इस नियम को रेलवे ने 13 मई से देशभर में लागू किया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
