उत्तर प्रदेश के 2.45 लाख हेल्थ वर्करों को आज लगेगी कोविड वैक्सीन

कोरोना वायरस के टीकाकरण की दवा आने के बाद अब प्रदेश में उसको लगाए जाने की प्रक्रिया चल रही है। उत्तर प्रदेश में अब तक दो चरणों में टीकाकरण किया जा चुका है। अब आज फिर से वैक्सीनेशन का काम शुरू होने वाला है। आज तीसरे चरण में प्रदेश के लाखों स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा। बता दें, देश में टीकाकरण की शुरुआत कोविड-19 के बचाव के लिए 16 जनवरी से शुरू हुई है। इस अभियान के तहत ही अब आज और शुक्रवार को टीकाकरण किया जाएगा।
कानपुर में बनने वाले लेदर पार्क से पचास हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
इस अभियान के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए डॉ मनोज शुक्ला ने बताया कि चार और पांच फरवरी, 2021 को दो दिवसीय टीकाकरण अभियान में कुल 2,352 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा। गुरूवार को 1600 सत्रों में एक लाख सत्तर हजार स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। वहीं शुक्रवार को आयोजित होने वाले 752 सत्रों में हेल्थ केयर वर्कर्स के साथ फ्रंट लाइन वर्कर का टीकाकरण प्रारम्भ किया जायेगा। कोविड टीकाकरण में छूटे हुए हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए 15 फरवरी को मॉपअप राउण्ड चलाया जाएगा, जो कि छूटे हुए हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए टीकाकरण करवाने का अंतिम अवसर होगा। प्रदेश में अब तक 4 लाख 63 हजार 793 हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया जा चुका है।
डा० शुकुल ने बताया कि अन्य टीकों की भांति इस टीके के कुछ लाभार्थियों को एक-दो दिन का सामान्य बुखार या अन्य मामूली स्वास्थ्यगत समस्याएं हो सकती हैं, जो स्वतः ही ठीक हो जाती हैं। पूर्व में हुए टीकाकरण के सभी लाभार्थी अब स्वस्थ हैं। हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर को इस जानलेवा वैश्विक महामारी से बचाव के लिए अपनी बारी आने पर अपना टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए। टीकाकरण सम्बन्धी किसी भी समस्या के लिए राज्य हेल्पलाइन नम्बर- 104 और राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर- 1075 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में प्रचार सामग्री और आवश्यक दिशा-निर्देश को भेजा जा चुका है। जिससे की आम जनता में टीकाकरण के सम्बंध में किसी प्रकार की कोई भ्रांति ना उत्पन्न हो सके इस संबंध में आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यूपी सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत भेजे इतने करोड़ रुपये
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
