नेपाल में विमान हादसे में 18 लोग ज़िंदा जले

नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे का पहला वीडियो सामने आया है। इसमें देख सकते हैं कि प्लेन कैसे क्रैश हुआ? वीडियो एक CCTV फुटेज है, जो त्रिभुवन एयरपोर्ट अधिकारियों ने जारी किया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि टेकऑफ होने के बाद विमान अचानक नीचे की ओर मुड़कर गिर जाता है। नीचे गिरते ही धमाका होता है, आग लगती है और घना का धुंआ निकलने लगता है। हादसे में विमान में सवार 19 लोगों में 18 लोग जिंदा जलने से मारे गए। इकलौते पायलट बचे हैं, जो बुरी तरह घायल हैं। सिनामंगल के KMC अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। नेपाल सरकार ने हादसे की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

उड़ान भरते ही गड्ढे में गिरा विमानमीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसा काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ। हादसे में बचे कैप्टन का नाम एम. शाक्य है। प्लेन ने सुबह करीब 11 बजे काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरते की कुछ मिनटों में विमान हादसे का शिकार हो गया है। प्लेन शौर्य एयरलाइंस का 9N-AME विमान था। हादसा लोगों ने भी अपनी आंखों से देखा, जिसके कारण हादसास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुटी। प्लेन के गिरते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और NDRF भी मौके पर पहुंची। पुलिस और फायर फाइटर्स ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया तो कॉकपिट के मलबे में घायल कैप्टन मिले। हादसा क्यों हुआ? अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन टेक्निकल खामी का शक जताया गया है।

2010 से अब तक हो चुके 12 विमान हादसे

बता दें कि नेपाल में साल 2010 से अब तक करीब 12 विमान हादसे हो चुके हैं, जिनमें देश में अपने कई नागरिकों को खोया है। पिछला विमान हादसा 14 जनवरी 2023 को हुआ था। यति एयरलाइंस का प्लेन पोखरा एयरपोर्ट पर लैंडिंग करते समय सेती नदी में गिरकर क्रैश हो गया था। उस हादसे में 71 लोगों की मौत हुई थी और एक का शव नहीं मिला था। 29 मई 2022 को नेपाल के ही मस्टैंग जिले में हुए प्लेन क्रैश में 22 लोग मरे थे। 2018 में काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट के पास ही US-बांग्ला एयरलाइंस का प्लेन क्रैश हुआ था, जिसमें 51 लोग मारे गए थे।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.