जल्द ही वतन लौटेंगे 17 भारतीय नागरिक

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन से फोन पर बात की। बातचीत के दौरान उन्होने इजराइली जहाज पर सवर 17 भारतियों की रिहाई की मांग की। बातचीत के दौरान जयशंकर ने ईरान और इज़राइल के बीच बढ़ते तनाव को लेकर संयम बरतने का अनुरोध किया। बतादें हॉर्मुज जलडमरूमध्य के निकट शनिवार को ईरानी सेना ने एक इजराइली अरबपति कारोबारी के आंशिक स्वामित्व वाली कंपनी से संबद्ध मालवाहक जहाज को अपने कब्जे में कर लिया था, जिसमें 17 भारतीय नागरिक सवार हैं, जिन्हें मुक्त कराने के लिए भारत ईरान के संपर्क में है।

विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर लिखा, ‘आज शाम (रविवार शाम) ईरानी विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियन से बात की और एमएससी एरीज के 17 भारतीय चालक दल के सदस्यों की रिहाई का मुद्दा उठाया। क्षेत्र के मौजूदा हालात पर चर्चा की। तनाव बढ़ने से बचने, संयम बरतने और कूटनीति की ओर लौटने के महत्व पर जोर दिया। संपर्क में बने रहने पर सहमति व्यक्त की।

बातचीत के बाद ईरानी विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियन ने उल्लेख किया कि जल्द ही जब्त किए गए जहाज के चालक दल के साथ भारत सरकार के प्रतिनिधियों की बैठक की संभावना प्रदान की जाएगी।

बता दें कि आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत ने अपने नागरिकों की सलामती और उन्हें शीघ्र मुक्त कराने को सुनिश्चित करने के लिए राजनयिक माध्यमों से तेहरान और नई दिल्ली, दोनों स्थानों पर ईरानी अधिकारियों के समक्ष यह विषय उठाया है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.