रेलवे के 90 हजार पदों के लिए 1.5 करोड़ अभ्यर्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

रेलवे के 90 हजार पदों के लिए 1.5 करोड़ अभ्यर्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
पिछले दिनों रेलवे की तरफ से घोषित किए गए करीब 90 हजार रिक्त पदों के लिए 1.5 करोड़ अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। रेलवे की तरफ से इन नौकरियों के लिए फरवरी में विज्ञापन जारी किया गया था। रेलवे अधिकारी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि ग्रुप सी और ग्रुप डी के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) को करीब डेढ़ करोड़ उम्मीदवारों के प्रारंभिक पंजीकरण ऑनलाइन प्राप्त हो चुके हैं। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च थी, लेकिन अब रेलवे बोर्ड की तरफ से अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है। रेलवे की तरफ से ग्रुप सी के लिए 26,502 रिक्तियां और ग्रुप डी के लिए 62,907 रिक्तियां घोषित की गई थीं।
पाकिस्तान पंजाब विधानसभा में सिख विवाह बिल पारित हुआ
पाकिस्तान की पंजाब विधानसभा ने बुधवार को सर्वसम्मति से पंजाब सिख आनंद विवाह अधिनियम 2017 पारित कर इतिहास रच दिया। यह विधेयक मुस्लिम बहुसंख्यक देश में सिख विवाहों को कानूनी दर्जा प्रदान करेगा। सिख विवाहों को आधिकारिक मान्यता नहीं मिलने से इंसाफ के दरवाजे उनके लिए बंद थे। अब शादियों व समुदाय से जुड़े अन्य मामलों का निपटारा करना आसान हो जाएगा। पंजाब विधानसभा के अल्पसंख्यक सदस्य सरदार रमेश सिंह अरोड़ा ने यह बिल पेश किया। राज्यपाल की मंजूरी के तुरंत बाद बिल लागू हो जाएगा। कानून के मुताबिक अब पाकिस्तान में सिख विवाह को धर्मग्रंथ गुरूग्रंथ साहिब में वर्णित रीतियों के अनुरूप ही पूरा किया जाएगा। जिसके बाद पंजाब प्रांत के द्वारा नियुक्त किया गया रजिस्ट्रार वैधता पत्र जारी करेगा। इसके तहत पाकिस्तान में रहने वाले सिख अपनी शादी का पंजीकरण करवा पाएंगे। पारित विधेयक ब्रिटिश शासन के दौरान पारित किए गए आनंद विवाह विधेयक 1909 का ही संशोधित रूप है। यानि अब हर सिख विवाह को कानूनी हैसियत मिलेगी।
भारतीय युवा क्रिकेटर वॉशिंगटन सुंदर ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने
बांग्लादेश और भारतीय टीम के बीच बुधवार को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में पांचवां टी-20 मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 17 रन से मात देकर निदहास टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 176 रन बनाए और बांग्लादेश के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 159 रन ही बना पाई और भारत ने यह मैच 17 रन से जीतकर ट्राई सीरीज के फाइनल में प्रवेश किया। अब श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 16 मार्च को होने वाले मैच में तय होगा कि भारत से खिताबी मुकाबले में कौन भिड़ेगा। बांग्लादेश की तरफ से मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। इस मैच में 18 वर्षीय वॉशिंगटन सुंदर ने 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वे इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में किसी मैच में सबसे कम उम्र में तीन विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
