सब्सक्राइब करें

देश विदेश

उन्नाव कांड: विधायक कुलदीप सेंगर पर आरोप तय, इन मामलों में हो सकती है सजा!

13 August 2019

उत्तर प्रदेश की राजनीति में बीते दिनों तूफान मचाने वाले उन्नाव कांड के मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर अदालत में आरोप तय हो गए है। उन्नाव से बाहुबली विधायक कुलदीप सेंगर पर लगे दुष्कर्म के आरोपी की सुनवाई दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में तेजी से चल रही है। दिल्ली की कोर्ट ने 2017 में नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में विधायक के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप तय किए हैं। विधायक कुलदीप सेंगर पर ने रेप, पॉक्सो, अपहरण की धाराओं में आरोप तय किए हैं। बता दें इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद तेजी आई है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पांच मामलों में से रोड एक्सिडेंट को छोड़कर अन्य चार मामले को तीस हजारी कोर्ट में ट्रांसफर किए गए। अब तीस हजारी कोर्ट में यह केस जिला जज धर्मेश शर्मा की कोर्ट में चल रहे हैं। सु्प्रीम कोर्ट के आदेश पर तीस हजारी कोर्ट को 45 दिन में ट्रायल पूरा करना है। 

विजयकुमार बन सकते हैं जम्मू-कश्मीर के नए उप राज्यपाल, वीरप्पन को किया था ढेर

10 August 2019

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हट गया है। जल्द ही इसे केंद्र शासित प्रदेश भी बना दिया जाएगा। खबरों की मानें तो, जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद आईपीएस ऑफिसर के विजयकुमार यहां के पहले उपराज्यपाल बन सकते हैं। यह वही विजयकुमार हैं जिन्होंने वीरप्पन को ढेर किया था।

आईसीयू में भर्ती हुए अरुण जेटली की हालत स्थिर, पीएम समेत अन्य मंत्री पहुंचे एम्स

09 August 2019

भारत के पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली को दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उन्हें सुबह 11 बजे चेकअप के लिए भर्ती कराया गया था। अरुण जेटली के चेकअप के बाद एम्स की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। अभी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। अरुण जेटली का इलाज एंडोक्रिनोलोजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट और कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है। एम्स के कार्डियोलॉजी के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉक्टर वीके बहल की निगरानी में अरुण जेटली का इलाज चल रहा है।

स्वतंत्रता दिवस पर लद्दाख में धोनी फहरा सकते हैं तिरंगा

09 August 2019

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात महेंद्र सिंह धोनी 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लद्दाख के लेह में तिरंगा फहरा सकते हैं। भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि पाने वाले धोनी वर्तमान में टेरिटोरियल आर्मी के साथ जम्मू कश्मीर में ड्यूटी पर तैनात हैं। उन्होंने 30 जुलाई को जम्मू में ड्यूटी जॉइन की थी। अब वे 15 अगस्त तक अपनी बटालियन के साथ लेह में रहेंगे। 

मेडिकल टेस्ट में पास हो चुके हैं अभिनंदन, यहां पर ज्वाइन करने की खबर

09 August 2019

मिग-21 से पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने वाले भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन ने मेडिकल टेस्ट पास कर लिया है। इसके साथ ही अभिनंदन अब जल्द ही उड़ान भर सकेंगे। पायलट की फिटनेस की जांचने वाली संस्था बेंगलुरु स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन ने विंग कमांडर अभिनंदन को उड़ान भरने के लिए फिट घोषित किया। उनकी जांच होने के बाद अब वह अगले पखवाड़े तक दोबारा मिग-21 लड़ाकू विमान उड़ा सकेंगे। 

पहली बार लांच हुई 'एक देश-एक राशन कार्ड' योजना, ये होंगे फायदे

09 August 2019

केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एक देश एक राशन कार्ड योजना की शुरुआत 9 अगस्त को हो चुकी है। खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने इस योजना को हरी झंडी दिखाई है। इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तहत फिलहाल दो क्लस्टर राज्यों आंध्र प्रदेश-तेलंगाना और महाराष्ट्र-गुजरात में शुरू किया गया है।इस नई योजना के लागू होने के बाद गुजरात के निवासी महाराष्ट्र और महाराष्ट्र के निवासी गुजरात में राशन ले सकते हैं। यही नियम आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी लागू होगा। पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद ये योजना देश भर में लागू हो जाएगी। योजना लागू होने के बाद लाभार्थी देश भर में कहीं भी किसी भी राशन की दुकान से अपना अनाज ले पाएंगे। सरकार का लक्ष्य है कि देशभर में 'एक देश, एक राशन कार्ड' की योजना को जून, 2020 तक पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा। 

पीएम मोदी ने भाषण में जिस सोलो पौधे का जिक्र किया, जानें उस ‘संजीवनी’ के फायदे

09 August 2019

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद 8 अगस्त को पहली बार देश के नागरिकों को संबोधित किया। देश के नाम संबोधन के दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर से लेकर लद्दाख में पैदा होने वाली बहुमूल्य चीजों का दुनियाभर में प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया। साथ ही लद्दाख के ऑर्गैनिक प्रोडक्ट्स और हर्बल मैडिसिन का भी जिक्र किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने लद्दाख में पाई जाने वाली 'सोलो' (Solo) नामक जड़ी-बूटी का जिक्र किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि लेह-लद्दाख एक ऐसी पवित्र धरती है जहां संजीवनी पायी जाती है। बता दें जिस संजीवनी की बात प्रधानमंत्री कर रहे थे, उसे लद्दाख में स्थानीय लोग 'सोलो' कहते हैं। हालांकि, इसका औषधि का नाम साइंटिफिक नाम रहोडियोला (Rhodiola) है। 

बाढ़ से आधा हिन्दुस्तान बेहाल, पढ़िए कहां बदतर हो चुके हैं हालात

09 August 2019

देश के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश होने की वजह से कर्नाटक, केरल और महाराष्ट्र के कई जिलों में बाढ़ आ गई है। बाढ़ प्रभावित हिस्सों में भारी पानी भरने की की वजह से स्थिति और भी गंभीर होती चली जा रही है। यही नहीं भारी बारिश, तेज हवाओं और भूस्खलन से तीनों ही राज्यों में भारी तबाही हुई हैं। बरसात की वजह से इन राज्यों में 15 लोगों की मौत हो गई। यही नहीं बरसात की वजह से महाराष्ट्र में लाखों लोग परेशान है। अब तक बचाव कार्य में जुटी टीमों ने करीब 2.5 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। 

9 अगस्त: पढ़िए कैसे क्रांतिकारियों ने दिया था काकोरी कांड को अंजाम

09 August 2019

आजादी की लड़ाई से जुड़ी कई ऐसी घटनाएं हैं जो इतिहास की कहानियों में अमर हो गई हैं, इन्हीं में से एक है काकोरी कांड। आज के ही दिन यानी 9 अगस्त 1925 को हुए काकोरी कांड की वजह से ही रामप्रसाद बिस्मिल, राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी ,अशफाक उल्लाह खान और रोशन सिंह को फांसी की सजा हुई थी और काई क्रांतिकारियां को जेल भी हुई थी।आजादी की मांग करने वाले क्रांतिकारियों के समझ में ये बात तो आ गई थी कि ये लड़ाई उन्हें नरमी से नहीं बल्कि गरमी से लड़नी होगी। इसके लिए उन्हें ताकत का इस्तेमाल करना होगा और उसके लिए अस्त्र शस्त्र की जरूरत थी। क्रांतिकारियों ने रामप्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में सरकारी खजाने को लूटने का प्लान बनाया। 

अनुच्छेद 370 ने जम्मू-कश्मीर को परिवारवाद और अलगाववाद के सिवा कुछ नहीं दिया: पीएम मोदी

09 August 2019

गुरुवार दोपहर को जब पीएमओ ने जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शाम आठ बजे देश के नाम संदेश से जुड़ा ट्वीट किया तो हर किसी को उम्मीद थी कि पीएम अनुच्छेद 370 को लेकर देश को संबोधित कर सकते हैं। ठीक ऐसा हुआ भी। देश के अपने संबोधन में पीएम मोदी ने न सिर्फ अनुच्छेद 370 और 35ए को लेकर देशवासियों को संबोधित किया बल्कि यह भी बताया कि किस तरह इस कानून की आड़ में अलगावाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार अपनी जड़ें गहरी कर चुका था। साथ ही उन्होंने कहा कि इस कानून सहारे 70 साल तक जम्मू-कश्मीर चला लेकिन प्रदेश में 42 हजार मौतों और आंसुओं के सिवाय और कुछ नहीं मिला।

सोसाइटी से

अन्य खबरें

Wheat Harvesting: बारिश और तेज हवाओं ने किसानों के अरमानों पर फेरा पानी

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान

सब्सक्राइब न्यूज़लेटर